क्या आप को पता है Cibil Score क्यों जरुरी है और कितना होना चाहिए?/
CIBIL Score 300 और 900 के बीच का तीन अंकों का नंबर होता है, जो आपकी Credit योग्यता को दर्शाता है। उच्च स्कोर आपको Loan और Credit पर जल्दी से Approval और बेहतर डील प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
अगर आपकी CIBIL Score 300 से नीचे है, तब आपको कोई भी bank loan प्रदान नहीं करेंगा, चाहे वो कोई भी loan क्यूँ न हो आप banks के लिए एक बड़ा Risk माने जाते ही और वो आपको credible नहीं मानते हैं l
Between 750-900: अगर आपकी credit score इस range में है, तब आपने एक perfect financial track record maintain किया है. Banks आपको बड़ी amount देने के लिए तैयार भी हो जाएँगी और साथ में एक बढ़िया deal final करने के लिए negotiate भी करने लगेंगी।