Loan Apps
Money View App Loan 2025: घर बैठे Money View App से पाएं पर्सनल लोन, आसान शर्तों पर 5 लाख तक की सुविधा

Money View App Loan 2025 आजकल अपनी सैलरी से रोजमर्रा के खर्च तो मैनेज हो जाते हैं, लेकिन जब घर में शादी-ब्याह हो, कोई नया बिजनेस शुरू करना हो या कोई बड़ा खर्च आ जाए, तब पैसों की जरूरत अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में सेविंग्स कम होने की वजह से लोन लेना पड़ता है।
लेकिन लोन लेना भी कोई आसान काम नहीं होता। बैंक में अप्लाई करने जाते हैं तो ढेर सारे पेपरवर्क में फंस जाते हैं। कभी डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होते, तो कभी सिबिल स्कोर कम होने की वजह से लोन रिजेक्ट हो जाता है। मतलब, जितनी जल्दी पैसों की जरूरत होती है, बैंक उतना ही टाइम लगाता है।
अब टेक्नोलॉजी के जमाने में ये प्रोसेस काफी आसान हो गई है। अब ऑनलाइन लोन एप्स आ गए हैं, जहां से मिनटों में लोन अप्रूव हो जाता है और सीधा आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है। Paytm, KreditBee, MoneyTap, Navi Loan जैसी एप्स से बिना ज्यादा झंझट के लोन मिल सकता है।
Table of Contents
Money View App Loan 2025 क्या है?
मनी व्यू एक पॉपुलर ऑनलाइन लोन देने वाला एप्लिकेशन है, जिसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी मौजूद है। यह Digital Lenders Association of India का मेंबर है और पूरी तरह से वैध प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और इसे पुनीता अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने मिलकर बनाया था। अब तक लाखों लोग इस ऐप के जरिए हजारों करोड़ रुपये का लोन ले चुके हैं। अगर आपको भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो मनी व्यू ऐप से बिना किसी झंझट के पेपरलेस तरीके से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर बात करें इसकी पॉपुलैरिटी की, तो गूगल प्ले स्टोर पर मनी व्यू को 4.4 की शानदार रेटिंग मिली है और इसे 5 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अच्छे रिव्यू भी देखने को मिलते हैं, जिससे यह साबित होता है कि यह ऐप भरोसेमंद है और वाकई में लोगों को लोन प्रोवाइड कर रहा है।
अगर आप बिना किसी लंबी कागजी कार्रवाई के जल्दी लोन पाना चाहते हैं, तो मनी व्यू आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Money View App Loan के फायदे और खासियतें
अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है, तो Money View App एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ऐप से आप ₹10,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होती है, जिससे आपको बैंक जाने या ढेर सारे डॉक्युमेंट्स जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Money View Loan की खास बातें
- ₹10,000 से 5 लाख रुपये तक लोन: जरूरत के हिसाब से छोटी या बड़ी रकम का लोन ले सकते हैं।
- 100% पेपरलेस प्रोसेस: लोन के लिए सिर्फ मोबाइल ऐप से ही अप्लाई कर सकते हैं।
- सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड दोनों के लिए उपलब्ध: नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले दोनों ही लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- तेजी से अप्रूवल: लोन के लिए आपकी पात्रता 1-2 मिनट में चेक हो जाती है।
- फ्लेक्सिबल EMI ऑप्शन: लोन चुकाने के लिए 5 साल तक का समय मिल सकता है।
- कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन: अगर आपका CIBIL स्कोर कम है, तब भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Money View App Loan जरूरी शर्तें
नागरिकता: केवल भारतीय नागरिक ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 57 साल के बीच होनी चाहिए।
रोजगार स्थिति:
- सैलरीड व्यक्ति: अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपकी मिनिमम सैलरी ₹15,000 होनी चाहिए।
- सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्ति: अगर आप बिजनेस करते हैं, तो आपकी हर महीने की इनकम ₹20,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- बैंक खाता अनिवार्य: लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है, इसलिए आपके पास एक एक्टिव बैंक खाता होना जरूरी है।
- लोकेशन के अनुसार नियम: कुछ शहरों में मिनिमम इनकम की शर्तें थोड़ी अलग हो सकती हैं।
Money View App Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वेतनभोगी कर्मचारी के लिए वेतन पर्ची
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्व-रोज़गार के लिए आईटीआर
- वर्तमान मोबाइल नंबर आदि
Money View App Loan 2025 लोन लेने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Money View Personal Loan ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ऐप को ओपन करें और जरूरी परमिशन (Permissions) को अलाऊ करें।
स्टेप 3: आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी, जैसे नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर।
स्टेप 4: अब होम पेज पर “Get Offer” का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यहां आपको अपनी लोन राशि सेलेक्ट करनी होगी और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अगले पेज पर आपसे आपकी आय (Income), रोजगार (Job/Business) और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।
स्टेप 7: अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें और “Get OTP” पर क्लिक करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई करें।
स्टेप 8: इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
स्टेप 9: अब बैंक अकाउंट की जानकारी भरें और उसे वेरीफाई करें।
स्टेप 10: सारी जानकारी सही से भरने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करें।
Importent Link
| Get Loan | Click Here |
| Personal Loan | Click Here |
Personal Loan2 years agoMobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
Loan News2 years agoGoogle Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
Personal Loan2 years agoSBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
Loan News2 years agoPNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
Loan News2 years agoTata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
EMI Card4 years agoPersonal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
Personal Loan2 years agoPhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
Credit Card4 years agoCibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?



























