Loan Apps
Home Credit App Se Personal Loan Apply for Online Loan
Table of Contents
होम क्रेडिट App लोन क्या है ? Home Credit Loan Kya Hai ?
Home Credit India Finance Private Limited ‘Home Credit’ भारत के सबसे पुराने Money lending Application में से एक है। जिससे आप आसनी से Online Loan ले सकते है। यह एक Online International Company है जो एशिया और यूरोप के दस से अधिक देशों मे लोन देती है।
भारत मे Home Credit के 20 से अधिक राज्यों और 150 शहरों में ब्रांच है। Home Credit से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेने के बाद 9 महीने से 4 साल के भीतर आसान किस्तों (EMI) मे चुकाया जा सकता है।
Home Credit Application से कितना पर्सनल लोन मिलता है ?
जब भी हम किसी भी कंपनी या Application से आप लोन लेते है तो सबसे पहले हमें ये जानकारी होना जरुरी है कि जिस Application से आप लोन ले रहे है उससे से हमे कितना लोन मिलेगा ताकि आप अपनी जरूरत को पूरा कर सके।
यदि हम बात करे Home Crdit App से आप 25000 से लेकर 240000 रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है। इस लोन की रकम को आप किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे छोटे Business, Medical Emergency, For Study या अन्य किसी काम मे भी आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Home Credit Application पर्सनल लोन लेने की योग्यता व् शर्तें क्या है ?
- Home credit Application से लोन लेने के लिए भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 19 साल से 69 साल के बीच होनी चाहिए।
- Aadhar Card और PAN Card होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका Mobile Number लिंक होना चाहिए।
- Netbanking का होना जरूरी है।
- आवेदनकर्ता का हर माह आय (Income) का कोई साधन होना चाहिए जैसे नौकरी या अपना व्यवसाय आदि।
- Home Credit Personal Loan लेने के लिए न्यूनतम आय 10000 रूपए होनी चाहिए।
- समान्य Credit Score होना जरुरी है।
Home Credit Application से लेने के लिए जरूरी Documents क्या है ?
- पहचान प्रमाण (Identity Proof).
- आवासीय पता प्रमाण (Residential Address Proof).
- नेटबैंकिंग (NetBanking).
- आय प्रमाण (Income Proof).
Home Credit Application से ही लोन क्यों ले ?
- Home Credit Application से 200000 तक का लोन कर सकते हैं।
- कुछ ही घंटों में संवितरण (Disbursal Within hours).
- कोई संपार्श्विक या गारंटर की आवश्यकता नहीं है (No collateral or Guarantor Required).
- तत्काल लोन की स्वीकृति (Instant approvalof loan).
- कम से कम प्रलेखन (Minimal documentation).
होम क्रेडिट App से कौन – कौन लोन ले सकते है ?
Home Credit कई तरह के लोन Offers करता है, आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन लें सकते हैं।
- Home Loan (होम लोन)
- Mobile Phone on EMIs (EMI पर मोबाईल फोन)
- Home Appliances on EMIs (EMI पर घरेलू उपकरण)
- Personal Loan (पर्सनल लोन)
- Home Credit Ujjwal Card (होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड)
- Two-Wheeler Loan (दोपहिया लोन)
- Pocket Loan (पॉकेट लोन)
होम क्रेडिट App लोन लेने के लिए Apply कैसे करे ?
- Home Credit Application पर लोन Apply करने के लिए निचे दिए गये Stepes को Follow करे।
- Home Credit Application पर लोन Apply करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) से होम क्रेडिट ऐप (Home Credit Application) को Download करें।
- फिर आपको Home Credit loan aap पर Mobile Number से Register करना होगा।
- अब आपको अपना Mobile Number डाल देना है और फिर ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर Click करना है।
- इसके बाद आपके पास जो OTP आया है उसे डालकर Home Credit Application में लॉग इन कर लेना है।
- अब आपको अपनी Basic Personal Information डालनी है – आपका Full name, Your date of birth, and Your address जहा आप अभी रहते हो।
- उसके बाद में अपना Personal Loan Details Submit करना है जितना भी आपको इस Application से लोन लेना है उसे डालकर Submit कर देना है।
- फिर केवाईसी (KYC ) Documents Upload करने है – Aadhar Card, Pan Card.
- अब यह Process करने के बाद आपका सारा काम पूरा हो जाता है। इस Home Credit loan app पर आपका लोन स्वीकृति के लिए भेजा जा चूका है।
- लोन स्वीकृति होने के बाद, अपने Bank Account में लोन राशि कुछ ही समय में आ जाती है।
- इस तरह आप बहुत ही आसानी से Home Credit Application से लोन के लिए Apply कर सकते हो।
Home Credit Application लोन की विशेषताएं व फायदें क्या है ?
- Home Credit Application से 25000 से 250000 रूपए तक का लोन मिल जाता हैं।
- Home Credit Application से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया Online है।
- Home Credit Application की Processing Fees 0% – 5% हैं।
- Home Credit Applicationलोन को चुकाने का समय 6 से 36 महीने का होता है।
- Home Credit Application से Personal Loan लेने के लिए किसी तरह के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
- Home Credit Application पर किस्तों का भुगतान किया जा सकता है।
- Home Credit Application लोन की EMI, Debit Card, Net Banking or UPI के माध्यम से भी भरी जा सकती है।
- Home Credit Application लोन से संबंधित सभी जानकारी जैसे लोन की EMI, installment due date, अगली किस्त का समय आदि Home Credit Application पर देख सकते हैं।
- Home Credit Application मे हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं का विकल्प होता है।
Home Credit Loan Customer Care Number
- Email: Care@homecredit.co.in
आप अपना सवाल/ समस्या लिखकर E-mail कर सकते हैं।
- •Phone Number: 01246628888 (शुल्क लागू है) आप इस नंबर पर कॉल करके अपना सवाल या समस्या के बारे में पूछ सकते हैं। इस नंबर पर सेवाएं सोमवार से रविवार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहती है।
- Loan News5 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan5 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Personal Loan5 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News5 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News4 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan6 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?