SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online

Posted by

SBI Personal loan क्या है?

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) से Personel Loan कम से Document, अच्छी लोन  राशि के साथ सबसे कम ब्याज दरों पर Personel Loan प्रदान करता है। आप Deal 4 loans के माध्यम से 5 मिनट के भीतर Personel Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

आप निजी खर्च, उपभोक्ता टिकाऊ, विदेशी यात्रा, शादी, बहन, भाई, उच्च शिक्षा इत्यादि जैसे परिवार में शादी के अंतिम उपयोग के लिए SBI Personel Loan प्राप्त कर सकते हैं। SBI Personel Loan उधारकर्ताओं में प्रसिद्ध है क्योंकि इसके छिपे हुए शुल्क, आसान प्रक्रिया, तेज़ काम समय में मिल जाता है।

SBI से कितना Personal  loan मिलेगा?

जब भी हम किसी भी बैंक से लोन लेते है तो सबसे पहले हमे ये जानकारी होना बहुत जरुरी है कि यहाँ से हमे कितना लोन मिलेगा ताकि हम अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके।

SBI Instant Persanal Loan लेने के लिए आप को Branch में जाने की जरूरत नहीं है आप को  persanal Loan आप Online Loan Apply कर सकते है आगे हम बात करे SBI Bank Personal Loan Amount की तो आप यहाँ से कम से कम 25000 और अधिक से अधिक 5 लाख रूपए का लोन आसानी से ले सकते है।

SBI Personal loan कितने समय के लिए मिलेगा?

जब भी आप किसी भी Bank से आप लोन लेते हो तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की जो भी आप लोन लेने जा रहे है वो लोन वापिस करने के लिए कितने दिनों का समय मिलता हैं ताकि हम उसे समय रहते वापिस कर दे और देरी होते हमे किसी प्रकार का जुर्माना (Fine) न भरना पड़े।

यदि हम बात करे SBI Bank कि आपको यहां से कम से कम 6 महीनें के लिए और अधिक से अधिक 6 साल के लिए लोन को वापिस करने का समय मिलता है। जिससे आप इस लोन को आसानी से चूका सकते है।  

SBI Personal loan पर ब्याज कितना लगेगा?

जब भी हम किसी बैंक से  Personal Loan लेते है सबसे जरूरी जान लेने वाली बात है कि आप को यहाँ लोन पर कितना ब्याज लगेगा ताकि हम ये जाँच सके की हम उसे आसानी से चूका सकते है या नहीं क्योकि कई बार ब्याज ज्यादा होने की वजय से हम काफी लम्बे समय तक लुटा नहीं पाते। 

अगर हम बात करें SBI Bank कि तो आपको यहाँ से Personal Loan पर  कम से कम 10.60% और अधिक से अधिक 15.65 % प्रतिवर्ष लगेगा। ब्याज दर आपकी Amount और समय पर निर्धारित होती है अधिक जानकारी के लिए आप Term and Condition देख सकते है।  

SBI Personal loan कौन – कौन ले सकता है?

  • SBI से Personel Loan लेने के लिए आपके पास SBI में Salary Account होना चाहिए। 
  • SBI से Personel Loan लेने के लिए आपको केंद्र / राज्य / अर्ध-सरकार का कर्मचारी होना चाहिए। 
  • SBI से Personel Loan लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष होनी जरुरी है। 
  • SBI से Personel Loan लेने के लिए आपकी कम से कम मासिक आय 15,000 रु. होनी चाहिए। 
  • SBI से Personel Loan लेने के लिए आपकी EMI / NMI(समान मासिक आय / नेट मासिक आय) अनुपात 50% से कम होना चाहिए। 
  • SBI से Personel Loan लेने के लिए Credit Score 750+ होना चाहिए। 

SBI Personal loan लेने के लिए  क्या – क्या Document चाहिए?

SBI से Personel Loan लेने के लिए जरुरी Document है जैसे:-

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof (KYC) 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • 3-6 Month Bank Statement 
  • Salary slip 
  • Income Proof 

SBI Personal loan के लिए कैसे Apply करें?

SBI से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका SBI Bank मे Account होना जरुरी है। यदि अभी तक आपका बैंक account नहीं है तो सबसे पहले आपने नजदीकी Branch में जा कर आपने Account Open करवाना होगा। Account Open होने के बाद आपने वह सारे Document जमा करवाने है।

Account Open होने के बाद आप उसी Branch से भी लोन ले सकते है और अगर आप के पास समय नहीं है। Branch में जा कर लोन Apply करने का तो आप जहाँ कहीं भी हो आप वहीं से Online Loan ले सकते हो। 

SBI पर्सनल लोन (Personal loan) के कौन – कौन प्रकार है। 

अब हम बात  करते  है की SBI पर्सनल लोन कितने प्रकार का होता है | State Bank of India कई प्रकार के पर्सनल लोन नागरिको को उपलब्ध करवाता है | SBI पर्सनल लोन निम्न प्रकार के होते है :-

  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)
  • एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
  • एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)
  • योनो पर पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Pre Approved Personal Loans on YONO)
  • एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)
  • प्रतिभूतियों के प्रति ऋण (loan against securities)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *