PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?

Posted by

PNB Personal Loan क्या हैं?

PNB Personal Loan लेने से पहले हमें जानकारी होना जरुरी है  की Personal Loan क्या है ? जैसा की नाम से ही पता चलता है की हम जब अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए जब लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन या व्यक्तिगत लोन कहलाता है।

अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आप PNB Bank से Personal Loan के लिए Online Apply कर सकते है। यहाँ से कोई भी व्यक्ति शादी ब्याज के खर्चों के लिए, Travel, Medical expenses, Education आदि के लिए Personal Loan ले सकते है। 

Personal Loan की एक ख़ास बात यह होती है कि PNB Bank को आपने किसी भी प्रकार की कोई वजह नहीं बतानी होती है की आप इस लोन की राशी (Loan Amount) का उपयोग कहाँ पर करने वाले हो | PNB Instant Personal Loan के लिए आप Offline और Online दोनों प्रकार से Apply कर सकते है।

दोस्तों आपको पता ही होगा की पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है | Personal Loan लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (collateral or security) देने की जरूरत नहीं होती है | कोई भी बैंक आपके CIBIL score के आधार पर आपको पर्सनल लोन प्रदान करता है | आपका CIBIL Score जितना अच्छा होगा आपका Punjab National Bank Personal Loan उतने ही कम समय में Approval हो जायेगा | पंजाब बैंक से Salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्व-नियोजित) दोनों personal loan के लिए apply कर सकते है | पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आप online या offline apply कर सकते है |

PNB Personal Loan Interest Rate 2022?

जब भी आप किसी भी बैंक से Personal Loan ले रहे है तो आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की वह बैंक आपके कितना Interest rate लेगा। Punjab national bank के Personal loan की ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

अधिकतम Interest Rate समय – समय पर बदलती रहती है लेकिन सामान्यत यह 14.50% तक होती है।

जिस प्रकार Home Loan लेने से पहले हमे Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार से Personal Loan लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है।

अगर आप लोन की ब्याज दर की सही से जानकारी के बिना उस Personal Loan के लिए Apply कर देते है तो लोन के भुगतानन के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

PNB Personal Loan Amount 2022?

जब भी हम किसी भी बैंक से लोन लेते है तो हमें पता होना जरुरी है की यह से हमे कितना लोन मिलेगा ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। अगर आप PNB से कितने loan amount तक Personal Loan प्राप्त कर सकते है।

Punjab National Bank से न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रूपये तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते है आपके CIBIL Score के आधार पर आपको लोन की धनराशी दी जाएगी।

PNB पर्सनल लोन के कितने प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है।  

पंजाब नेशनल बैंक Personal Loan निम्न प्रकार के है :

  • जनता के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Public)
  • डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Doctor’s) 
  • पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Pensioners)
  • जनता के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Public):-

पर्सनल लोन का मुख्य उद्देश्य जनता को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। अपनी सभी प्रकार की व्यक्तिगत जरुरतो जैसे की स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के चिकित्सा उपचार के लिए, स्वयं, बेटे।

बेटी की शादी, वार्डों की शिक्षा पर खर्च, घरेलू या विदेश यात्रा के खर्च आदि को पूरा करने के लिए आप यह Personal loan ले सकते है।

डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Doctor’s):

पेशेवर/व्यक्तिगत आवश्यकता के खर्चों को पूरा करने के लिए आप यह Personal loan ले सकते है। इस लोन के तहत आप न्यूनतम 2 लाख रूपये और अधिकतम 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

आप अपनी मासिक आय का 20 गुना तक यह लोन ले सकते है लेकिन आपकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये से कम नहीं होनी चाहिए | इस लोन का पूर्व भुगतान शुल्क (Prepayment Charges) शून्य है।

पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत लोन योजना (Personal Loan Scheme For Pensioners):

सभी पेंशनर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है। इस लोन का मुख्य उद्देश्य पेंशन लेने वाले लोगो की वित्तीय मदद करना है। 

व्यक्ति को अपनी 78 वर्ष की आयु तक लोन को चुकाना होता है। इस पेंशन लोन के तहत लाभार्थी न्यूनतम 25,000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकता है |

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं 

  • आप अपने व्यक्तिगत खर्च  जैसे की शिक्षा , शादी , ट्रेवल करने, मेडिकल खर्च आदि लिए पंजाब नेशनल बैंक Personal Loan ले सकते है। 
  • PNB से आप 50,000 रूपये से 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।  इस personal loan पर आपको प्रोसेसिंग फीस 1.8% + टेक्स देना होता है।
  • PNB Personal Loan को चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने का समय देता है।
  • अगर आपको पैसो की तुरतं जरूरत है और आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है तो आप इस बैंक से पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है। 
  • Punjab National Bank कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • PNB personal loan interest rate 2022 प्रतिवर्ष 8.95% से शुरू होती है।
  • अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहकों में से है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर दिया जाता है। 
  • आप Online Bank की official  पर जाकर के या Offline Bank  में जाकर के इस लोन के लिए apply कर सकते है। 
  • एक बार लोन के लिए Apply करने के बाद आप Online Loan या अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर के अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है। 
  • PNB Personal Loan  की मासिक न्यूनतम EMI 2073 रूपये बनती है | जिसकी गणना सबसे लम्बी ऋण की अवधि और न्यूनतम ब्याज दर के आधार पर की जाती है।

PNB personal loan Eligibility क्या है ?

  • जैसा कि आपने पढ़ा की PNB Bank कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है |
  • अलग अलग पर्सनल लोन के लिए पात्रता भी अलग अलग है। 
  • लेकिन कुछ सामान्य पात्रता है जो सभी पर लागू होती हो वो इस प्रकार से है। 
  • आवेदक की आयु 21 से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए। 
  • आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिल सकता है।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही लोग इस Punjab National Bank Personal Loan के लिए apply कर सकते है। 
  • लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा।

Offline आवेदन कैसे करें ? 

अगर आप Offline आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप Offline Apply भी कर सकते है। 

  • Offline Apply करने के लिए आप यहाँ पर दिए गए स्टेप follow करें :
  • सबसे पहले आपको Punjab national bank की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा। 
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी को यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन के लिए Apply करना चाहते है। 
  • बैंक का अधिकारी आपको personal loan से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेगा। 
  • अगर आपको सभी शर्ते मंजूर है तो लोन की प्रक्रिया आगे बढाई जाएगी। 
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है, अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है। 
  • बैंक के अधिकारी के द्वारा आपके documents और फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा। 
  • अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपके बैंक Account में लोन की धनराशी कर दी जाएगी।

Punjab national bank personal loan apply online:

  • Online Loan Apply करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब बैंक की official website pnbindia.in पर जाना होगा। 
  • Website पर आने के बाद आपको Home Page पर Personal Loan  का Option दिखाई देगा इस पर Click करना है। 
  • Click करने के बाद अगले पेज पर Personal Loan के प्रकार Open हो जायेंगे। 
  • आप जिस personal loan के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर Click करना होगा। 
  • उसके बाद आपको apply now का Option दिखाई देगा इस पर Click करना है।
  • अगले पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म Open हो जायेगा। 
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है।
  • उसके बाद बैंक का अधिकारी आपके सम्पर्क करेगा |
  • आपके documents और फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा। 
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपके bank account में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *