किसी भी प्रकार का शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले अब Business के लिए Loan लेना आसान हो गया है। आज बैंकों ने अब Business Loan की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है। देश में छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई तरह की Loan Scheme शुरू की हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा दूसरी कई स्कीम भी हैं, जिनमें आप छोटी रकम से लेकर बड़े लोन तक ले सकते हैं। इस समय केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हिसाब से आप अपने कारोबार के लिए 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का Online Loan और Offline Loan ले सकते हैं।
Table of Contents
बिजनेस लोन क्या है?
यह आपकी Business जरूरतों (Business plan) को पूरा करने के लिए लिया गया लोन Business Loan है। अगर आप भी किसी बैंक से Business Loan लेना चाहते हैं तो जानिए उसका Process क्या है?
1. सबसे पहले पूरा बिजनेस प्लान (Detailed business plan) बनाएं।
2. आप जिस बैंक से Loan लेना चाहते हैं, उसे अपना बिजनेस प्लान बनाएं।
3. इसके बाद यह तय करें कि आपको कितना Business Loan चाहिए।
4. अपने Credit Score के बारे में पता करें।
बिजनेस लोन के लिए क्या – क्या Documents की जरुरत पड़ेगी ?
बिजनेस लोन के लिए निम्न Documents की जरुरी है।
Pan Card : Business Loan लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Document में से एक है।
Income Tax Return: Business Loan लेने के लिए आमतौर पर 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax return) की जरूरत होगी जो आपकी इनकम प्रूफ के तौर पर काम करता है।
Aadhar Card / Proof of Residence: Business Loan लेने के लिए Aadhar Card/Proof of Residence जरूरी है।
Business Address Proof: बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में व्यावसायिक पता (Business Address) का प्रमाण देना जरूरी है। यह सबसे ज्यादा जरुरी है, जिसके आधार पर लोन दिया जाता है।
Bank statement: आप कितना खर्च करते है, कितना उधार लेते हैं और उधार कब चुकाते हैं, इन सारे व्यवहार का आपकी Bank statement से पता चलता है। इससे Business Loan देने वाला यह समझ सकता है कि आप लोन वापस चुकाने में विश्वसनीय हैं या नहीं।
बिजनेस लोन पाने की योग्यता।
- Business का सालाना टर्नओवर 8 से 10 लाख तक का होना चाहिए।
- बीते वर्ष की भरी गई ITR कम से कम 1.5 लाख की होनी चाहिए।
- घर या कारोबार की जगह खुद के नाम पर या ब्लड रिलेशन से संबंधित किसी के नाम पर होनी चाहिए।
- Business कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए।
बिजनेस लोन लेने के फायदे क्या हैं?
1. Business Loan लेने से Cash Flow बढ़ता है।
2. Business की जरूरत के लिए पैसे की सहायता मिलती है।
3. छोटी और लंबी दोनों अवधि के लिए पैसों की जरूरत पूरी होती है।
कौन कर सकता है बिजनेस लोन के लिए आवेदन?
1. खुद का Business कर रहे व्यक्ति।
2. कारोबारी या उद्यमी (Businessman or Entrepreneur).
3. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां (Private Limited Companies).
4. पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firm).
Leave a Reply