, ,

PhonePe se business loan Kaise Aur Kitna Milaga ? Get Instant PhonePe Loan | Apply Online

Posted by

PhonePe क्या है?

PhonePe एक Online App है जिस की मदद से आप अलग-अलग प्रकार की Payment कर सकते हैं, इसकी सहायता से Transaction, Electricity bill payment, FASTag payment, Insurance payment, Loan repayment,ऐसी ही कई प्रकार की सुविधा एक ही एप्लीकेशन में आसानी से प्राप्त कर सकते है। लेकिन अब आप Phonepe की सहायता से आप Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। PhonePe की सहायता से सारे काम आसान हो जाते हैं इससे हम किसी भी बैंक में पैसे आसानी से भेज पाते हैं और अपने पैसे को मंगवा भी सकते हैं।

PhonePe Loan कैसे देता है?

आप सभी को PhonePe के बारे में एक बहुत जरूरी बात जान के हैरान हो जायगे कि Phonepe आपको खुद से Loan  नहीं देता है अब आपसोच रहे होंगे कि अगर फ़ोन पे Loan नहीं देता तो Loan देता कौन है? यहाँ मै आप सभी को बताना चाहुँगा की PhonePe खुद से लोन नहीं देता  है PhonePe ने Flipkart के के साथ मिल के लोन देना शुरू किया है मेरे कहने का मतलब है की PhonePe ने Flipkart के साथ साझेदारी की है। 

PhonePe से लोन कैसे ले?

आज हम जानते हैं की Phonepe से लोन कैसे लें सकते है Phonepe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Phonepe को Google Play स्टोर से Download करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा अगर आपने पहले से Download किया हुआ है और अपने नंबर से रजिस्टर किया हुआ है तो और भी अच्छी बात है।

Phonepe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play स्टोर से एक औरApplication DownLoad करना होगी इसका नाम है Flipcard अब इस Applicationको उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिस नंबर से आपने अपना PhonPe नंबर रजिस्टर किया है रजिस्टर करने के बाद अब आपको अपने फ्लिपकार्ट की प्रोफाइल में जाकर फ्लिपकार्ट पे लेटर को एक्टिवेट करना है। 

Flipcard पर लेटर Activate करने के बाद आपको 5000 से 10000 मिल जाएंगे जिसके बाद आपको मोबाइल पर का अकाउंट Open कर लेना है और उसमें My Money पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वहां पर आपको पेमेंट मेथड सो होगा उसमें आपका Flipkart Pay Later अपने आप चालू हो जाएगा।

Mobile se loan Kaise le

PhonePe Se Loan लेने के लिए जरूरी Document क्या है?

  • Selfie Photo or Video
  • Adhar Card
  • Pan Card
  • Cibil Score 600+ होना ज़रूरी होता है।
  • Bank Account Details

PhonePe Loan ब्याज कितना लगेगा?

आपको ये जानकर खुशी होगी Phonepe Loan आपको बिना किसी ब्याज के मिलेगा आप इस Loan को 45 दिनों तक बिना किसी ब्याज कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, Loan लेने के लिये PhonePe एक बहुत ही आसान और सरल तरीका है।

PhonePe Loan कहा इस्तेमाल करें?

आपको बता दे कि आप  PhonePe Loan का इस्तेमाल सिर्फ PhonePe App के अंदर ही कर सकते हैं जैसे आपको Credit Card का बिलPay करना है।  Mobile Recharge करना है, Flipkart Shopping कर सकते है। और बहुत सारी चीजें आप कर सकते हैं लेकिन आप इस Loan  को अपने बैंक खाते में नहीं ले सकते हैं।

  • इस Loan का इस्तेमाल आप नया मोबाइल फ़ोन लेने के लिए कर सकते हो।
  • इस Loan का इस्तेमाल से आप कोई भी बिल पे कर सकते हो।
  • इस Loan का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हो।
  • इस Loan की सहायता से आप Online Shopping कर सकते हो।

PhonePe Loan Refund कैसे करना है?

जैसा की आपको पता है की Phonepay Loan का उपयोग होने के कुछ दिन बाद आपको Loan वापस करना होता है तो इसके लिए आपको  Phonepe  application Open कर लेना उसमे आपको एक लोन Repament का Option मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपना Loan  Refund कर सकते हो और Phonepe की सहायता से आप दुसरी कम्पनी या EMI Loan भी Refund  कर सकते हो।

PhonePe से ही Loan क्यों ले?

जैसा की आप जानते है आज मार्किट में Loan लेने के लिए बहुत सारी ऐसी Application और कंपनियां है जो लोन देती है लेकिन मैं आपको Phonepe  की कुछ ऐसी खास बातें बताऊंगा जिसे आप जानकर हैरान हो जाएंगे और आप Phonepe  से Loan लेने के लिए ही सोचेंगे। 

  • ये आपको ज्यादा Amount का Loan देता है। 
  • ये आपको EMI Loan देता है। 
  • ये आपको ज्यादा दिनों के लिए Loan देता है। 
  • ये आपको ब्याज मुफ्त Loan देता है। 
  • ये लोन देते समय बहुत कम Document लेता है। 
  • ये पुरे भारत में Loan प्रदान करता है।  
  • ये आपको सबसे तेज Loan देता है। 
  • ये बिलकुल 100% Online है आपको कहीं पर जाकर Loan Apply करने की जरूरत नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *