Business Loan
Paytm Business Loan Kaise le ? Kitna Loan Milega ? Documents, Fees, Charge & Apply Online
Table of Contents
Paytm क्या है?
Paytm भारत की ऐसी कंपनी है जो आप को digital wallet की सुविधा देती है और ये ज्यादा Popular होने के कारण हम अपने बहुत से काम सिर्फ़ paytm की सहायता से ही कर सकते है। जैसे Mobile recharge, ticket booking, taxi booking, bill payment, online shopping, money transfer और भी बहुत काम है जो हम paytm से आसानी से कर सकते है।
कई बार क्या होता है हम बाजार में गए होते हैं हमारे पास कैश (Cash)नहीं होता और हमें कुछ शॉपिंग करनी होती है यदि हमारे पास पेटीएम है तो हम उसे paytm से payment कर सकते है, इसके लिए दुकानदार के पास paytm account होना ज़रूरी है। अगर कोई दुकानदार paytm से भी पेमेंट accept करता है तो उसके पास पेटीएम द्वारा दिया गया एक कोड बार (QR Code) होगा और आप को अपने मोबाइल से उस कोड को scan करना है और जीतने पैसे देने है वो amount टाइप करना है। Paytm Payment Transfer करने के साथ online shopping की सुविधा भी देता है।
Paytm Business क्या है?
Paytm शुरुआत केवल एक online mobile recharge app था लेकिन धीरे-धीरे इसमें नये-नये features add होते चले गये और आज Paytm पूरा Bank बन चुका है।
Paytm से बिज़नेस के लिए एक अलग से Application Lonch कर रखी है जिसका नाम है Paytm Business जिसके अंदर आप अपने बिज़नेस को रिजस्टर करके आप Payment Accept कर सकते हो वो भी 0% फीस पर और आप Paytm Business पर अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा Business Register हो चुके है। अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है तो आज इस के लिए Paytm बिज़नेस लोन भी देता है।
Paytm se Business loan कैसे ले ?
आइए जानते है Paytm के जरिए आप कैसे लोन ले सकते हैं और क्या है लोन लेने के नियम-कानून।
Paytm का ये Loan Credit score और shopping pattern के आधार पर मिलेगा।
Customers अपना Loan राशि को 18 से 36 महीनों की EMI में चुका सकते हैं।
जो लोग तुरंत Short term loan लेना चाहते हैं। वो अपनी Paytm Loan की सहायता से तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकता है।
Paytm Business Loan के लिए Apply करने के Steps :-
Steps 1: स्मार्टफोन पर Paytm App डाउनलोड करें।
Steps 2: Paytm ऐप पर बिजनेस लोन टैब पर जाएं।
Steps 3: अगला पेज खुलेगा जिसमें लोन की राशि मांगी जाएगी।
Steps 4: Slider से Loan राशि का चयन करें और पुनर्भुगतान अवधि चुनें।
Steps 5: Loan राशि का चयन करने के बाद, ‘लोन आवेदन शुरू करें’ पर क्लिक करें।
Steps 6: निकटतम KYC केंद्र पर जाकर अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करें।
Steps 7: KYC पूरा होने के बाद, Paytm प्रतिनिधि Loan प्रक्रिया शुरू करेगा।
Steps 8: एक बार जमा किए गए Document जमा और verify हो जाने के बाद, loan राशि आपके Paytm बचत / चालू खाते में भेज दी जाएगी।
Paytm Business Loan से कितने रूपए से सकते है ?
अगर आप पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं और आप लोन लेना चाहते को तो आप Paytm से 2 लाख से 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से लेकर आप अपने Business को बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा झंझट होगा न ही कोई अधिक Documents लगेंगे। Paytm Business लेने के लिए आपको बैक जाकर document जमा करने की कोई आवश्यकता नही है। आप इस लोन को घर से ही मोबाइल की सहायता से ले सकते है।
Paytm Business Loan लेने के लिए कौन – कौन से Document की जरूरत पड़ेगी?
Paytm Business Loan लेने के लिए आप को निम्न Documents की आवश्यकता पड़ेगी।
- Selfie Photo or Video
- Aadhar Card
- Pan Card
- Email ID
- Bank Account Details
Paytm Business Loan कौन–कौन ले सकता है?
पेटीएम से Business Loan लेने के लिए आपको नीचे दी हुई शर्तों को पूरा करना होगा यदि आप नीचे दी हुई सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप Paytm से business Loan ले सकते हैं।
- भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- उम्र 21 वर्ष से 56 वर्ष के मध्य होना जरुरी है।।
- आप के पास एक चालू बैंक खाता (करंट बैंक अकाउंट) जरुरी है।
Paytm Business Loan लेने के लिए कितनी Fees और Charge लगता है।
मान लीजिये हमने पेटीएम से 20000 रूपए का बिज़नेस लोन लिया जिस पर 20% वार्षिक ब्याज लगेगा और 6 महीनों के लिए लिया है तो हमें 3530 रूपए की 6 मासिक किश्तें चुकानी होगी।
हमें कुल 20000+1180(ब्याज) = 21180 रूपए चुकाने होंगे।
पेटीएम बिज़नेस लोन की विशेषताएं
Paytm से Business Loan लेना बहुत ही आसान है।
Paytm से हमें ज्यादा अमाउंट बिज़नेस लोन आसानी से मिल जाता है।
Paytm पर हमें कम ब्याज दर पर Business Loan मिल जाता है।
Paytm पर हमें ज्यादा समय के लिए Business Loan मिलता है।
Paytm पर लोन Processing fees कम लगती है।
आपको पहले से किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।
- Loan News7 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan7 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News7 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Personal Loan7 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News6 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan8 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?