Loan News
CASHe Loan app Se Loan Kase Milta hai? Apply Online Loan 2021

CASHe loan app क्या है?
CASHe loan App एक Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली Application है CASHe Loan App की मदद से आप 7000 रूपये से 4 लाख तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
CASHe loan App को 25 फरवरी 2016 को Launch किया गया था और बहुत कम ही समय में इस Application ने पुरे भारत में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। CASHe loan App RBI से License प्राप्त Application है। जब से लेकर अब तक CASHe Loan App (Google Play Store) से 5 लाख से ज्यादा Install हो चुकी है।
CASHe loan app से कितना लोन ले सकते है?
जब भी आप किसी भी Application या Company से आप लोन लेना कहते हो तो सबसे पहले आप को ये पता होना चाहिए की आप को यह से कितना लोन मिलेगा ताकि आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।
Cashe loan App से आप कम से कम, 7000 रुपए और अधिक से अधिक 400000 रुपए तक का Personal Loan बहुत आसानी से ले सकते है। Cashe loan App से आप बहुत अच्छी Amount में लोन लेकर आप अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
CASHe loan app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
जब भी आप किसी भी Application या Company से Online Loan लेते हो तो आप को यहाँ से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा ताकि आप उस लोन को आसानी से चूका सके।
यदि हम बात करे CASHe loan app से लोन लेने पर आपको 33.46% तक वार्षिक ब्याज लगेगा। अधिक जानकारी के लिए आपको Application की Term and condition को पड़ना होगा और ब्याज राशि के बारे में देख सकते हैं।
CASHe loan app पर लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
किसी भी लोन Application या Company या से Online Loan लेने से पहले आप को ये जरूर पता होना चाहिए कि यहाँ से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ताकि आप उसे समय पर चूका सके।
अगर हम बात करे Cashe Loan App से आप कम से कम 3 महीनें और अधिक से अधिक 64 महीनें यानि 5 साल 4 महीनें के लिए लोन लोन ले सकते है।
CASHe loan app से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता है?
- CASHe loan app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- CASHe loan app से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
- CASHe loan app से लोन लेने के लिए महीने की आय कम से कम 15,000 रूपए होनी चाहिए।
- आपकी Salary Direct Bank Transfer के द्वारा होने चाहिए।
CASHe loan app से लोन के लिए क्या-क्या Document चाहिए?
CASHe loan app से लोन लेने के लिए जरुरी Documents है :-
- Selfie Photo
- Identity Proof
(PAN Card और Aadhar Card)
- Current Address Proof
- 3-Month Bank Statement with Salary Credit

CASHe Loan app लोन के लिए कैसे Apply करें?
- CASHe Loan app लोन के लिए सबसे पहले (Google Play Store) से CASHe Loan App को Install करे।
- फिर अपने Social Media Accounts के माध्यम से Register करके CASHe Loan App को Log in करें।
- CASHe Loan App में Log in करने के बाद अपना Mobile Number डाले।
- अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसमे Code होंगे वो डाल दीजिये या फिर Automatic verify हो जायेगा।
- फिर आपने अपनी Basic information डालनी है।
- इसके बाद अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने।
- फिर Security के लिए mpin Create करें।
- अब Aadhar Number के साथ अपनी Bank Detail भरें।
- Aadhar Card व PAN Card को Upload करें।
- इसके बाद लोन की राशि और अवधि चुने।
- अब लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने Bank Account में आ जायगा।
CASHe loan app से ही लोन क्यों ले?
- CASHe loan app से लोन बहुत आसानी से मिल जाता है।
- CASHe loan app में Buy Now Pay Later का विकल्प भी मिल जाता है।
- CASHe loan app से आप जितना लोन उपयोग करेंगे उतना का ब्याज देना पड़ता है।
- CASHe loan app Credit Line का Option भी मिल जाता है।
- Loan को चुकाने के लिए काफी समय मिल जाता है ।
- CASHe loan app से लोन लेने के लिए Cibil Score की जरूरत नहीं होती है।
- CASHe loan app से बहुत अधिक Amount का लोन मिल जाता है।
CASHe loan app से किसी तरह का कोई और Foreclosure Charges नहीं लगता है। - CASHe loan app Loan Amount को तुरंत आपके Bank Account में Credit कर दिया जाता है।