, ,

Udhaar app se loan Kase Milata hai? Apply for Online Loan

Posted by

Udhaar App क्या है?

Udhaar Loan App एक Online Playtform है। जिसकी सहायता से आप भारत में कहीं भी Online Loan आसानी से ले सकते है। Udhaar Loan App एक Company के द्वारा चल रही है जिसका नाम ” Consights Tech Pvt Limited ” है जो कि कर्नाटका के बैंगलुरु में स्थित है और लोगों को छोटे लोन देने का कार्य करती है।

Udhaar Micro Credit Loan App का उपयोग करके आप जरूरत के समय तुरंत Personel Loan प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ अपने Document का KYC करना होगा।

Udhaar Loan App की सहायता से शुरुआत में आपको छोटा लोन मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आप अपना पुराना लोन समय पर चुकाते रहेंगे तो आप आगे चलकर पहले से अधिक लोन भी ले पाएंगे।

Udhaar App से कितना लोन मिलता है?

जब भी आप किसी भी Application या Company से आप लोन लेना कहते हो तो सबसे पहले आप को ये पता होना चाहिए की आप को यह से कितना लोन मिलेगा ताकि आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।

अगर हम बात करे Udhaar Loan App की तो आप यहाँ से कम से कम 1000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 10000 हजार तक का Online Personal Loan आसानी से ले सकते हो।

Udhaar App से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते है?

किसी भी लोन Application या Company या से Online Loan लेने से पहले आप को ये जरूर पता होना चाहिए कि यहाँ से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ताकि आप उसे समय पर चूका सके। 


यदि हम बात करे Udhaar Loan Application से मिलने वाले लोन को आप 30 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का समय मिलता है लोन को चुकाने के लिए।

Udhaar App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

जब भी आप किसी भी Application या Company से लोन लेते हो तो आप को यहाँ से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा ताकि आप उस लोन को आसानी से चूका सके। 


यदि हम बात करे Udhaar Loan Application से आप कम से कम 12% से लेकर 30% तक का ब्याज लगेगा ‌। यहां से आप अपने जरूरत के अनुसार तुरंत Personal Loan ले सकते हैं ।

Udhaar App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

  • Udhaar App से लोन लेने के लिए आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • Udhaar App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Udhaar App से लोन लेने के लिए आय का साधन ( Income Source ) होना चाहिए।
  • लोन Apply करने के लिए SmartPhone Internet होना चाहिए।
  • Udhaar App से लोन लेने के लिए Savings Bank Account होना चाहिए।
  • Mobile Number Aadhar Card से लिंक होना चाहिए।
Udhaar Loan App

Udhaar App से लोन लेने के लिए क्या – क्या Docoment चाहिए ?

Udhaar Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी Documents है :-

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Present Address Proof

Udhaar App से लोन कैसे Apply करे?

  1. Udhaar Loan App से लोन लेने के लिए सबसे पहले (Google Play Store) से ” Udhaar Loan AppInstall करना है।
  2. इसके बाद अपने Mobile Number App में Register करें।
  3. फिर KYC करने के लिए अपनी Personel और Professional जानकारी दें।
  4. अब KYC Document Upload करें।
  5. फिर कुछ ही देर बाद यदि आप योग्य होंगे तो आपको लोन के लिए Offer मिल जाएगा।
  6. जिसके बाद आप अपना E-Sign करके लोन अपने Bank Account में प्राप्त कर सकते हैं।

Udhaar App से ही लोन क्यों ले ?

  • Udhaar Loan App से जरूरत के समय 60 मिनट में तुरंत लोन पाएं।
  • Udhaar Loan App से 1000 से 10,000 तक का लोन ले सकते है।
  • Udhaar Loan App पर लोन भुगतान के लिए 30 से 365 दिनों का समय मिलता है ।
  • यह लोन App NBFC Registered है जिसकी वजह से आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहेगा।
  • पूरे भारत में कहीं से भी लोन ले सकते हैं।
  • इसमें Cibil Score की जरुरत नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *