EMI Card
Bajaj EMI Card Kya Hai Kaise banwaye Apply Online Now 2023
Table of Contents
EMI क्या होता है?
सबसे पहले आपके लिए ये जानन बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान क़िस्त (रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।
आज आप किसी भी मंहगे समान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह Electronic Product हो या फिर Non Electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर समान बेचती है।
Bajaj EMI Card क्या है?
आपने बहुत बार Debit Card और Credit Card का नाम तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी Bajaj Finserv EMI Card का नाम सुना है, यदि सुना है तो आप Bajaj Card के फायदे के बारे में भी जानते होंगे, लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने ना तो Bajaj Finance Card का नाम सुना है ना ही उन्हें इसके बारे में अन्य कोई जानकारी है।
Bajaj Finserv EMI Card एक ऐसा Card है जिसकी help से आप खरीदे गए समान की रकम को Installment में pay करते है। यह एक pre-approved loan है जिसे आप electronics, appliances, furniture, gym membership, clothes, flight and hotel bookings etc आसानी से खरीद सकते हैं।
आज के समय में देखा जाए तो हर बड़े-छोटे शहरों में Bajaj Finance Card का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है, क्योंकि यह No Cost EMI पर काम करता है, इसी के साथ Bajaj Finance EMI Card और भी कई सुविधा देता है, जिनके बारे में मैंने आगे डिटेल में बताया है।
आज के समय में कोई भी इसके लिए Apply कर सकते है व इससे आपको कई अलग-अलग तरीके के फायदे भी मिलते है जिसके कारण आज लाखो लोग इसका इस्तमाल करते है व Bajaj Card का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की इससे आप कोई भी सामान बहुत ही आसानी से EMI पर खरीद सकते है व सामान की रकम को किस्तों में चूका सकते है इससे सभी लोगो को महंगे सामान खरीदने का मौका मिल जाता।
Bajaj EMI Card बनवाने के लिए आवश्यक Documents क्या – क्या है?
Bajaj EMI Card Apply करने के लिए आपको कुछ आवश्यक Document की जरूरत पड़ेगी। जो इस प्रकार है:-
- 2 Passport Size Photos.
- KYC Documents जिसमें एक Photo ID Certificate and Address Proof.
- Signature of the applicant and a canceled check.
- Bank Statement (Bank Passbook).
- Salary Slip.
- एक NACH mandate farm (EMI को आपके खाते से auto-debit करने के लिए)। यह ECS mandate की तरह ही है।
ये भी पढ़े:- HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare
Bajaj EMI Card कितने प्रकार का होता है
बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की Bajaj Card में कितने प्रकार के EMI Card होते है तो इसके बारे में हम आपको बता देते है ये दो प्रकार के EMI Card होते है।
- Gold Card – Gold EMI Card बनाने के लिए आपको 412 रुपये pay करने पड़ते है।
- Titanium Card – Titanium EMI Card बनाने के लिए आपको 884 रुपये Pay करने पड़ते है।
Bajaj EMI Card के क्या – क्या फायदा है?
यदि आप Bajaj EMI Card बनाते है तो इससे आपको कई अलग-लग प्रकार के फायदे मिलते है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- Bajaj EMI Card से आप किसी भी प्रकार का सामान EMI पर खरीद सकते है।
- Bajaj EMI Card से आप कोई भी महँगा सामान बहुत ही आसान किस्तों में खरीद सकते है।
- Bajaj EMI Card से आपको किसी भी प्रकार का Interest भी नहीं देना होता।
- Bajaj EMI Card के द्वारा आप Personal Loan भी प्राप्त कर सकते है।
- Bajaj EMI Card से आप Travels Loan भी ले सकते है।
Bajaj EMI Card कहाँ – कहाँ Use कर सकते हैं?
Bajaj EMI Card का एक ऐसा Card है जिसकी help से आप खरीदे गए समान की रकम को Installment में pay करते है। यह एक pre-approved loan है जिसे आप electronics, appliances, furniture, gym membership, clothes, flight and hotel bookings etc आसानी से खरीद सकते हैं।
Offline Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनवाएँ?
Bajaj Finserv EMI Card के India में 950+ शहरों और उनके 43000+ Stores में Bajaj card services उपलब्ध है और आज के समय मे यह आपको हर electronic store पर देखने को मिल जाती है। offline एक आसन तरीका है जिसे आप Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते है।
जब आप किसी भी समान को खरीदने जाते है तब आपको एक Bajaj Finserv EMI Card का option दिया जाता है। जिसे आप उस समान को किस्तो में खरीद सकते है, और आपको सामान के ऊपर ब्याज भी नहीं देना होगा ऐसा हर store में आपको bajaj employee मिल जाता है जिसे आप अपना Bajaj Card बनवा सकते है।
SMS के जरिए Bajaj EMI Card बनवाएँ?
Bajaj Finance Card बनवाने के लिए आपको बस घर बैठे अपने Mobile Phone से बस एक SMS Send करना होगा।
इसके लिए आपको SMS में “EMI Card” लिख कर इसे 56070 पर Send करना है, इसके बाद 48 घंटे के अंदर आपके पास Bajaj Company की तरफ से फ़ोन आता है, और आपसे सारी जानकारी ली जाती है।
Online Bajaj EMI Card कैसे बनवायें?
Bajaj Finserv EMI Card को online apply करने के लिए आपको Bajaj Finserv की Website पर जाना होगा और Pre-Approved Insta EMI Card पर Click करना होगा।
Step 1: Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile No. और Date of Birth भरना होगा।
Step 2: उसके बाद आपको अपनी Basic details भरनी है।
Step 3: Personal Details verify करने के बाद आपको bank details verify करनी होगी।
Step 4 : Account से Automatic payment debit होने के लिए आपको e-mandate verify करना होगा अगर आप अपने बैंक खाते का Internet banking Use करते है, तो आपके लिए ये और भी आसान हो जायेगा।
Step 5: bank details verify करने के बाद आपको card apply charge 567 रूपए का Payment करनी होगी।
Step 6: सभी details verify करने के बाद आपका कार्ड Activate हो जायेगा और आप same days से shopping कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- IDFC First Classic credit card review
- Loan News6 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan7 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News6 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Personal Loan7 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News6 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan7 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?