Loan News
Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le? Apply Online

Table of Contents
Canara Bank Personal Loan क्या है ?
Canara Bank Personal Loan के लिए Special Scim नहीं चलाती, बल्कि कई सारे अलग-अलग वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अलग अलग Scim बनाई गई है | जो कि Personal loan के ही है | Canara Bank की सहायता से आप पर्सनल लोन Online और Offline आसानी से लोन ले सकते |
Canara Bank के Personal Loan के अंतर्गत कई Scim आती है जैसे:– केनरा बजट लोन, केनरा टीचर्स लोन, केनरा पेंशन लोन की स्कीम के अंतर्गत ही आप पर्सनल लोन ले सकते हैं | और इसमें आप दो लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन यहां से आसानी से ले सकते हैं |
Canara Bank Personal Loan कितने रूपए तक मिलगा?
जब कभी भी आप किसी Application या Bank से Offline या Online Loan लेने से पहले हमे सबसे पहेल हमे ये पता होना जरुरी है की यह से कितना लोन मिलेगा। ताकि आप उअपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके।
अगर हम बात करे Canara Bank की यहां से आप कम से कम 50,0000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक Personal Loan मिल सकता है।
Canara Bank Personal Loan पर कितने % का ब्याज लेता है?
जब भी आप किसी भी Bank या Application से लोन के लिए Apply करने से पहले आपको का बात का जरूर से पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस लोन कितने % का ब्याज आपको देना होगा।
क्योकि अगर आप बिना जानकारी के आप लोपन ले लेते है और आपको बाद में पता चलता है की उस लोन पर तो काफी ज्यादा % का ब्याज देना पड़ेगा और क्या पता ऐसे में आप उस लोन के ब्याज को समय पर चूका भी ना पाओ।
यदि हम में बात करे Canara Bank Personal Loan की तो यहां से आपको लोन पर कम से कम 9.40% और ज्यादा से ज्यादा 12% का ब्याज प्रति वर्ष के हिसाब से देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:- ICICI Bank Personal Loan Kaise le
Canara Bank Personal Loan कितने समय के लिए देता है?
जब कभी भी आप किसी भी बैंक से Offline या Online Loan लेने से पहले आपको ये जरूर पता होना चाहिए जिस भी Bank या Application से आप लोन ले रहे है तो आप को यहां लोन कितने समय के लिए लोन मिलेगा ताकि समय रहते उसको चूका सके।
अगर हम बात करे Canara Bank से Personal Loan की यहां से आप कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 84 महीने (7 साल ) लोन वापिस करेने का समय मिलता है।
Canara Bank Personal Loan को कौन – कौन ले सकता है?
Canara Bank Personal Loan लेने के लिए Eligibility होनी जरुरी है जैसे:-
1. Cibil Score: केनरा बैंक से Personal Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
2. Age: लोन Apply करने वाले की उम्र 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
3. Income: न्यूनतम मासिक आय ₹ 25,000 तक होनी चाहिए।
4. Business : वेतनभोगी/स्व नियोजित हो सकते है।
Canara Bank Personal Loan लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
Canara Bank Personal Loan लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे:-
- पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी), ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अथवा दो पासपोर्ट साईज की एक कॉपी।
- आवास प्रमाण पत्र के लिए किरायानामा, राशन कार्ड अथवा पासपोर्ट (स्थायी निवास स्थान प्रमाण ) की कॉपी।
- Income Prof के लिए गत दो साल का आय कर रीटर्न, 6 महीने की वेतन पर्चियाँ, 3 Month Bank Statement आवश्यक है।
ये भी पढ़े:- HDFC Bank Se Personal Loan Kaise le?
Canara Bank Personal Loan कैसे ले?
Canara Bank से Personal Loan आप Offline और Online दोनों प्रकार से ले सकते हैं। केनरा बैंक से Personal Loan आप Online भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको Canara Bank की Official Website पर जाना होगा। जहां पर आपको कुछ Step Follow करने होंगे। जैसे:-
- Canara Bank से Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Canara Bank की Official Website पर जाना होगा।
फिर आप आपको पर्सनल लोन पर Click करना होगा। - अब इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Register करना होगा।
- इसके बाद लोन फॉर्म पर चले जाआगे यहां पर आपको अपनी Basic Personal Information देनी होगी। यह जानकारी आपको अपने Aadhar Card के अनुसार देनी होगी।
- इसके बाद फिर आपको अपने रोजगार संबंधित जानकारी डालनी है।
- इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को Upload करना होगा।
- फिर यह सब हो जाने के बाद आप Submit बटन पर Click करे।
- यदि आप लोन के नियम और शर्तों को पूरा करते होंगे तो आपको Bank Agent की तरफ से Call किया जाएगा और आपकी लोन मंजूर कर ली जाएगी।
आपकी लोन राशि आपके Bank Account में डाल दी जाएगी। इसके अलावा आप बैंक में जाकर Offline तरीके से भी लोन ले सकते हैं।
सबसे पहले आपको Bank में जाकर Apply From लेना होगा Apply From को आवश्यक दस्तावेजों के साथ Attached कर कर Bank में जमा करा दें।
इस प्रकार से आप Canara Bank से Offline Personal Loan भी प्राप्त कर सकते।
- Loan News10 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan10 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News10 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News9 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- Personal Loan10 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Personal Loan11 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- EMI Card4 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Credit Card4 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?