Personal Loan
Paytm se loan Kaise le? 3 lakh ka loan Sirfh 60 seconds mein.
Paytm से लोन कैसे ले?
अगर आप पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। Paytm अब अपने Users के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध करवा रही है। Paytm अब अपने customers को 3 लाख रुपए तक का Loan की सुविधा दे रहा है।
Paytm एक भारतीय E-Commerce है और मुख्य Mobile payment और Financial Compani में से एक है, जो किसी भी बैंक खाते का उपयोग करके UPI की मदद से Products और Services की खरीद के लिए भुगतान करता है।
डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने Instant Personal Loan Service की शुरुवात की है। Paytm की यह Service 24X7 में आप ले सकते हो और साल के 365 दिन के लिए Loan ले सकते हैं। Paytm की इस Service के जरिए 3 लाख रुपये तक का तुरंत Loan से ले सकते है। Paytm यह Loan Salaried people, small Business Owners and Professionals आसानी से लोन मिल जाता है।
आइए आपको बताते Paytm के जरिए आप कैसे लोन ले सकते हैं और क्या है लोन लेने के नियम-कानून।
Paytm का ये Loan Credit score और shopping pattern के आधार पर मिलेगा।
Customers अपना Loan राशि को 18 से 36 महीनों की EMI में चुका सकते हैं।
जो लोग तुरंत Short term loan लेना चाहते हैं। वो अपनी Paytm Loan की सहायता से तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकता है।
Paytm लोन के लिए आवेदन करने के Steps :-
Steps 1: स्मार्टफोन पर Paytm App डाउनलोड करें।
Steps 2: Paytm ऐप पर बिजनेस लोन टैब पर जाएं।
Steps 3: अगला पेज खुलेगा जिसमें लोन की राशि मांगी जाएगी।
Steps 4: Slider से Loan राशि का चयन करें और पुनर्भुगतान अवधि चुनें।
Steps 5: Loan राशि का चयन करने के बाद, ‘लोन आवेदन शुरू करें’ पर क्लिक करें।
Steps 6: निकटतम KYC केंद्र पर जाकर अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करें।
Steps 7: KYC पूरा होने के बाद, Paytm प्रतिनिधि Loan प्रक्रिया शुरू करेगा।
Steps 8: एक बार जमा किए गए Document जमा और verify हो जाने के बाद, loan राशि आपके Paytm बचत / चालू खाते में भेज दी जाएगी।
- Loan News7 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan7 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News7 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Personal Loan7 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News6 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan7 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?