फेयर मनी (Fair Money App), सुरक्षित, विश्वसनीय और Free Android Mobile Banking application है। फेयर मनी Application से आप तुरंत घर बैठे Online Persanal Loan प्रदान करने वाली एक Loan Application है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड(ownload from google play store) कर सकते हैं इस Application को 11 जनवरी 2018 को लांच किया गया था।
Table of Contents
Fair Money App क्या है ?
फेयर मनी (Fair Money App) एक ऐसा Online Loan Platform है जिसकी सहायता से आप तुरंत लोन ले सकते हैं।
यह Application Online Personal Loan उपलब्ध कराकर उनकी जरुरत के समय में मदद करती आ रही है। Fair Money App अब तक Google Play Store से अब तक 10 लाख से ज्यादा Installation हो चुके हैं।
फेयर मनी लोन (Fair Money App) Apollo Finvest Company के साथ काम करती है जो कि India में RBI द्वारा Regulated एक NBFC संस्था है और फेयर मनी (Fair Money App) क़ानूनी रूप से इसका अनुपालन करती है।
आप कम से कम ₹750 तक का लोन भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यह एक Online Playtform है तो इसकी सेवा का लाभ आप 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन उठा सकते हैं।
Fair Money App से कितना लोन मिलेगा?
फेयर मनी लोन एप्प (Fair Money app) से आप 750 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक तुरंत (Instant Personal Loan) लोन ले सकते है। यह लोन 5 मिनिट में Validate हो जाता है।
फेयर मनी एप (Fair Money app) पर लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई Security नहीं देनी पड़ती इसके साथ ही कोई पेपर वर्क भी नहीं करना होता पैसा सीधा आपके Bank Account में पंहुचा दिया जाता है।
Fair Money app से loan कैसे ले सकते है ?
Fair Money application से Loan बहुत ही आसानी से ले सकते है इसके लिए कुछ चार Steps है आपको उन्हें Follow करना होगा।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर (Play Store) से फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) Download करना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) से रजिस्टर (Register) करना होगा।
- अब आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी (Basic Information) डालनी है।
- दस्तावेज (Document) इसमें अपलोड (Upload) करने होंगे।
- इसके बाद आपको कुछ सवालों (Questions) के जवाब (Answer) देने होंगे।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approved) हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट (Account) में आ जाएगा।
Fair Money app से loan लेने के लिए क्या – क्या Documents चाहिए?
Fair Money app से loan लेने के लिए मुख्य दो Documents कि जरूरत पड़ती है।
1. आधार कार्ड (AAdhar Card)
2. पैन कार्ड (Pan Card)
Fair Money app से loan लेने के लिए क्या – क्या योग्यता होनी चाहिए ?
- भारत के नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- आपके पास अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए Documents होने चाहिए।
Fair Money App से लोन लेने के फायदे।

- फेयर मनी (Fair Money App) से लिया हुआ Loan 2 मिनट में पास हो जाता है।
- फेयर मनी (Fair Money App) से आप बहुत ही कम राशि जैसे कि ₹750 तक का Loan भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- इसके लिए लिए आपको बैंक के चक्कर काटने नहीं पड़ती।
- पूरा प्रोसेस Online होता है।
- कम से कम Documents की आवश्यकता होती है।
- फेयर मनी (Fair Money App) से लिए हुए लोन को चुकाना बहुत ही आसान है।
फेयर मनी एप (Fair Money App) से लोन कितने दिनों तक मिलता है ?
Fair Money App से लिए हुए लोन को आपको 61 दिन से लेकर 180 दिन के अंदर वापिस करना पड़ता है।
Fair Money App फेयर मनी से ही लोन क्यों लें?
- Fair Money App से आप कहीं से भी कभी भी Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
- Fair Money App में आपसे Credit History नहीं पूछी जाती है।
- Fair Money App से सिर्फ आपको 5 मिनट में Loan मिल जाता है।
- Fair Money App से Loan स्वीकृत होने पर पैसा सीधे खाते में जाता है।
- Fair Money App से Loan वापस करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं।
- Fair Money App में आपसे कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाता है।
Leave a Reply