Personal Loan
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Milega? | HDFC Bank Personal Loan कैसे मिलेगा ?
Table of Contents
HDFC Bank Personal loan क्या है?
Personal loan लेने के लिए किसी तरह की गिरवी या सुरक्षा के तौर पर पूंजी जमा करने की ज़रूरत नहीं होती है और यह बहुत ही कम Document जमा करके मिल जाता है।
HDFC Bank में जिनका पहले से ही Account हैं उन्हें HDFC Bank को सिर्फ 10 सेकंड में ही Personal Loan दे देता है। जिन लोगो का HDFC Bank में Account नहीं है उन्हें 4 घंटे से भी कम समय में Personal Loan दे दिया जाता है।
HDFC Bank में यदि आप का पहले से ही Account है, आप HDFC Bank की Website पर Net Banking से, ATM या Loan Assist Application से Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं। इसके अलावा, आप HDFC की नज़दीकी Branch में जाकर भी इसकी Prosess शुरू कर सकते हैं।
HDFC Bank से कितना Personal Loan मिलेगा?
जब भी आप कभी किसी भी बैंक से आप लोन लेने से पहले आप को ये पता होना जरुरी है की आप को यहाँ से कितना लोन मिलेगा ताक़ि आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।
यदि हम बात करे HDFC Bank कि आप यहाँ से कम से कम 50000 से और अधिक से अधिक 4 लाख तक का Personal Loan आसानी से ले सकते है। इस loan की मदद से आप किसी भी प्रकार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हो।
HDFC Bank से कितने समय के लिए Personal Loan मिलेगा?
जब भी आप कभी किसी भी बैंक से आप Personal Loan लेने से पहले आप को ये जानकारी होना बहुत जरुरी है की आप को यहाँ से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ताक़ि आप ताकि आप समय रहते उसे चूका सके।
यदि है बात करे HDFC Bank कि आपको यहाँ कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने यानि 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए आप आसानी से लोन ले सकते है।
ये भी पढ़े:- PhonePe Se Loan Kaise Le ?
HDFC Bank से Personal Loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
जब भी हम किसी बैंक से Personal Loan लेते है सबसे जरूरी जान लेने वाली बात है कि आप को यहाँ लोन पर कितना ब्याज लगेगा ताकि हम ये जाँच सके की हम उसे आसानी से चूका सकते है या नहीं क्योकि कई बार ब्याज ज्यादा होने की वजय से हम काफी लम्बे समय तक लुटा नहीं पाते।
अगर हम बात करे HDFC Bank कि तो आपको यहाँ से Personal Loan पर कम से कम 10.75% ब्याज और अधिक से अधिक 21.50% ब्याज प्रतिवर्ष लगेगा। ब्याज दर आपकी Amount और समय पर निर्धारित होती है अधिक जानकारी के लिए आप Term and Condition देख सकते है।
HDFC Bank से Personal Loan लेने के कौन – कौन से Document की जरूरत पड़ेगी?
HDFC Bank से Personal Loan लेने के लिए जरुरी Documents है जैसे :-
- Selfie Photo
- Identity Proof (KYC)
(PAN Card और Aadhar Card)
- Bank Statement
- Salary slip
- Income Proof
ये भी पढ़े:- Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le?
HDFC Bank से Personal Loan कौन – कौन ले सकता है?
- HDFC Bank से Personal Loan Apply करने के पहले, आपको पक्का कर लेना होगा कि आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं। आप Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं, यदि:
- आप सैलरी पाने वाले Doctor हैं या CA हैं या किसी Private Limited Company के कर्मचारी है या फिर किसी पब्लिक Secter (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) के कर्मचारी हैं।
- HDFC Bank से Online Loan Apply करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है।
- आपने किसी जगह पर कम से कम 2 साल तक नौकरी की है या फिर आप कहीं पर कम से कम 1 साल से नौकरी कर रहे हैं।
- आपकी महीने की Salary कम से कम 25 हजार रुपये होनी चाहिए।
- HDFC Bank से Personal Loan लेने के लिए Credit Score 600+ होना जरुरी है?
HDFC Bank पर Personal Loan कैसे Apply करे?
पर्सनल लोन के लिए Apply करना बहुत ही आसान है। ये सिर्फ़ 5 Steps में ही हो जाता है:
- सबसे पहले तय करें कि आपको लोन क्यों चाहिए और कितनी राशि का चाहिए। आप शादी से लेकर छुट्टियों की Trip के लिए भी Personal Loan ले सकते हैं। इसके लिए 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का तक का लोन आप आसानी से ले सकते हैं।
- Personal Loan लेने के लिए अपनी योग्यता की जांच करें। आप HDFC Bank के Personal लोन पात्रता कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके पता कर सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है। HDFC Bank 40 लाख रुपये तक का Personal Loan देता है।
- HDFC Bank के पर्सनल लोन EMI Calculator से अपनी EMI पता करें। इसे पता करना बेहद आसान है। HDFC Bank हर एक लाख रुपये पर मात्र 2149 रुपये की न्यूनतम EMI के साथ Personal Loan देता है।
- Personal Loan के लिए Net Banking से, ATM से या फिर HDFC Bank की Website से Apply करें। आप बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर भी इसके लिए Apply कर सकते हैं।
- HDFC Bank में अपने ज़रूरी Document दें। इसके लिए सिर्फ़ ID Proof, Address Proof, और Income Proof (जैसे कि Income tax return, salary slip or bank statement) जमा करके लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
इसके बाद, आप लोन की राशि का अपने Bank Account में पहुंचने का इंतज़ार करें। HDFC Bank में जिन लोगो का सबसे पहले Account है उन्हें सिर्फ़ 10 सेकंड में ही Personal Loan की राशि दे देता है जबकि जिन लोगो का Account नहीं है उन लोगों के लिए इस Prosses को 4 घंटे से भी कम समय में पूरा कर दिया जाता है।
- Loan News8 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan9 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News8 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News8 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- Personal Loan9 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- EMI Card4 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan9 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card4 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?