Loan News
ICICI Bank Personal Loan Kaise le? Apply Online

Table of Contents
ICICI Bank Personal Loan क्या है?
ICICI Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और Income के आधार पर दिया जाता हैं ICICI Bank se Personal Loan लेना बहुत ही आसान है। ICICI Bank se Personal Loan लेने के लिए आप Online भी Apply कर सकते है।
ICICI Bank से Personal Loan, Home loan and Auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है Personal Loan लगभग किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं (ICICI Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है।
ICICI Bank से कितना Personal Loan मिलेगा?
जब कभी भी हम किसी भी Bank या Application से आप लोन लेते हो तो सबसे पहले आपको यह जानकारी होना बहुत जरुरी है की आप को यह से कितना लोन मिलेगा ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।
अगर हम बात करे ICICI Bank की यह से आप Personal Loan आप 25000 से 250000 तक आसानी से ले सकते है। सबसे अच्छी बात ये है कि आपकी लोन राशि के ऊपर आपकी ब्याज दर निर्भर नहीं करती। ब्याज दरें लोन ले दौरान समान रहती हैं। यह बात याद रखने योग्य है कि आपको लोन आपकी सैलरी के आधार पर दिया जाता है।
ICICI Bank से Personal Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?
जब भी हम किसे भी Bank या Application से आप Online Loan लेते है तो सबसे जरुरी यह जानना है की हमे यहाँ से लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा। ताकि समय रहते हम उसे चूका सके और आप को अलग से कोई ज़ुर्माना देना पड़े।
अगर हम बात करे ICICI bank की यह से आपको Personal loan 12 महीने से लेकर 60 महीने में चुका सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बीच की कोई भी अवधि में लोन चूकाने के Option में चुन सकते हैं।
ICICI Bank से Personal Loan लेने पर कितना ब्याज लगेगा।
जब कभी भी हम लोन लेने के बारे में सोचते है तो हम ये जानकारी होना बहुत जरुरी है की हमे यहाँ से Personal Loan लेने पर कितना ब्याज लगेगा।
यदि आप ICICI Bank से Personal Loan लेते हो तो यह आपको बता दे आप चाहे 25 हजार के लिए लोन ले या फिर आप 25 लाख रुपए का लोन ले। आपकी ब्याज दरें समान रहेंगी। बैंक की ब्याज दरें राशि के ऊपर निर्भर नहीं करती हैं। ICICI Bank से Personal Loan पर 10.50% प्रति वर्ष लोन लेता है। जो की बहुत ज्यादा नहीं। अन्य बैंकों की तुलना में सुविधाजनक है।
ये भी पढ़े:- PNB Bank se loan Kaise le?
ICICI Bank से Personal loan कौन – कौन ले सकता है?
ICICI Bank से Personal loan लेने के लिए निम्न शर्ते है जैसे :-
- ICICI Bank से Personal loan लेने के लिए वह भारत का स्थाई नागरिक होना जरुरी है।
- ICICI Bank से Personal loan लेने के 15 से 20 हजार होनी चाहिए।
- ICICI Bank से Personal loan लेने के आयु 23 से 58 वर्ष होनी चाहिए।
ICICI Bank से Personal loan लेने के लिए क्या-क्या Document जरुरी है।
ICICI Bank से Personal Loan के लिए आपको कुछ जरुरी Document की आवश्यकता पड़ेगी। यह आपके रोजगार के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप खुद का कोई रोजगार करते है। तो आपस अलग कागजात मांगे जाते हैं। यदि आप कही नौकरी करते हैं और वेतनभोगी कर्मचारी है। तो आपसे अलग प्रकार के Document मांगे जा सकते हैं। तो जानते हैं दोनो प्रकार के व्यक्तियों के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
वेतनभोगी कर्मचारी के लिए
- ID Proof जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र।
- Resident Proof जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल इत्यादि।
- पिछले 3 महीने की Bank Statement, जिससे यह पता चल सके की आपकी प्रति माह तनखाह कितनी आती है।
- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची जिससे आपकी नौकरी की Verification हो सके।
- फोटो आपकी पहचान के लिए मांगे जाते हैं।
स्वरोजगार के लिए दस्तावेजों की सूची
- ID Proof जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र।
- Resident Proof जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल इत्यादि।
- Income Proof : ताकि आपकी वार्षिक आय के बारे में अंदाजा लगाया जा सके।
- पिछले 6 महीने की Bank Statement जो आपके व्यवसाय की आर्थिक स्थिति के बारे में एक अंदाजा दे सकें।
- Office Address Proof: जिससे आपके कार्य को वेरिफाई किया जा सके।
- Residence or office Ownership का प्रमाण पत्र भी आपको देना पड़ता है।
- व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण जिससे बैंक को आपके व्यवसाय पर भरोसा हो सकें।
ICICI Bank से ही Personal loan कैसे ले?
- ICICI Bank से Personal loan Online भी लिया जा सकता है।
- Online Apply करने के लिए आप ICICI Online Portal पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप ICICI Bank कि Mobile Application कर सकते हैं और Mobile Application के जरिए भी Apply कर सकते हैं। डायलबैंक के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है। आइए जानते है।
- डायलबैंक ICICI Bank पर्सनल लोन (ICICI Bank Personal Loan) पर जाएँ।
- Menu में आपको कई सारे Option दिखेंगे।
- आपको पर्सनल लोन के Option पर Click करना है।
- अब आपको अपनी पूरी Details देनी होंगी।
- अपनी Details के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा।
- उसके बाद बैंक आपके लिए offer shortlist करेगा और आपको मेल किया जाएगा।
- उसके बाद बैंक Agent आपको Call करेगा। अब आपकी Bank Agent Help करेगा।
- अब जब आप इस प्रक्रिया से गुजर जायेंगे और बैंक के लिए अपनी पात्रता सिद्ध कर देंगे।
- तो बैंक आपके लोन को स्वीकृति दे देगा।
- लोन को मंजूरी मिलते है। कुछ ही समय में आपके Bank Account में पैसे डाल दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े:- SBI Bank Se Personal Loan Kaise Le
ICICI Bank से ही Personal loan क्यों ले?
अब सबसे जरुरी बात यह है कि ICICI Bank से ही लोन क्यों ले? जबकि अन्य बैंक भी लोन देते हैं। आपका सवाल जायज है।
- आपको हम ICICI Bank से लोन लेने के कुछ फायदे बताते हैं।
- आप ICICI Bank से 25 लाख तक का Personal Loan ले सकते हैं।
- आपको किसी भी Guarantor की आवश्यकता नहीं होती है।
- आपका लोन जल्दी ही मंजूर कर लिया जाता है। फास्ट प्रोसेस।
- आपको न्यूनमत कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- ICICI Bank बहुत ही कम ब्याज दरें।
- आसान पुनर्भुगतान की अवधि।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन को चुकाने की समय अवधि चुन सकते हैं।
- यदि आप ICICI Bank से लोन लेते हैं। तो आप इन सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकतें हैं।
- Loan News10 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan10 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News10 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News9 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- Personal Loan10 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Personal Loan11 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- EMI Card4 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Credit Card4 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?