Loan News
IDFC Bank Se personal Loan Kaise Le? IDFC Bank Apply Online Loan
Table of Contents
IDFC Bank loan क्या है ?
IDFC बैंक भारत का एक जाना माना बैंक है इस बैंक की शुरुआत अक्टूबर 2015 में की गई थी, IDFC बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।
IDFC बैंक द्वारा पूरे भारत में सभी प्रकार की Banking and Financial Services प्रदान की जाती हैं, IDFC First बैंक में Savings Account, Current Account, Fixed Deposit, Investment, Credit Card आदि से संबंधित सभी प्रकार की Services प्रदान की जाती हैं।
इसके अलावा IDFC विभिन्न प्रकार के लोन जैसे Personal Loan, Vehicle Loan, Home Loan, Business Loan आदि भी प्राप्त किया जा सकता है।
IDFC First बैंक बचत खाते पर 5% वार्षिक की दर से ब्याज देता है जो कि हर महीने आपके Account में Credit किया जाता है इसके साथ ही Fixed deposit पर 6% का ब्याज दिया जाता है।
IDFC First Bank से Personal Loan लेना बहुत ही आसान है आप 100% Online Loan Process के द्वारा बहुत ही कम Documents में यहां से Personal Loan ले सकते हैं।
IDFC First Bank Personal Loan कितना मिलता है?
जब भी हम कभी भी Personal Loan के लिए Apply करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि यहाँ से कितना लोन मिलेगा क्योंकि मिलने वाले लोन की रकम बहुत महत्वपूर्ण होती है।
यदि हमें जरूरत से कम लोन प्राप्त होता है तो उससे हमारी जरूरत पूरी नहीं होती और यदि अधिक लोन प्राप्त होता है तो हमारे ऊपर बेवजह अतिरिक्त लोन का भार आ जाता है।
यदि हम IDFC First की बात करें तो इस बैंक के द्वारा हमें ₹20000 से लेकर ₹4000000 तक का Personal Loan आसानी से मिल जाता है इसके अलावा यहां पर हमें अपनी आवश्यकतानुसार लोन Amount का चयन करने का Option मिलता है जिससे हम अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि चुन सकते हैं।
IDFC Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है?
जब भी हम किसी भी लोन कंपनी से लोन लेते है सबसे पहले लोन के पुनर भुगतान की समय सीमा के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसी समयसीमा में हमें लिए गए लोन का पुनर भुगतान करना होता है।
IDFC First Bank द्वारा प्रदान किए जाने वाले Personal Loan को चुकाने के लिए हमें 12 महीनों से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है यहां पर हमें अपनी क्षमता अनुसार लोन चुकाने के लिए लोन पीरियड चुनने का Option मिलता है।
IDFC First Bank Personal Loan में कितना ब्याज लगता है ?
यह एक बहुत ही जरुरी सवाल है क्योंकि किसी भी लोन मैं ब्याज दर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है किसी लोन पर कितना ब्याज लगेगा इस से ही पता चलता है कि वह लोन हमारे लिए सस्ता है या महंगा, हमें लोन के मूलधन के साथ ब्याज भी चुकाना होता है IDFC First Bank Personal Loan पर 10.94% वार्षिक से लेकर 22% वार्षिक तक ब्याज लगता है।
कहीं पर भी Personal Loan के लिए Apply करने पर आपको लोन किस ब्याज दर पर मिलता है यह आपकी CIBIL Score, Credit History, Income आदि पर निर्भर करता है।
यदि किसी आवेदक का CIBIL Score and Credit History अच्छा होता है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है।
जबकि Credit Score आदि कम या खराब होने पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है और यदि मिलता भी है तो अधिक ब्याज दर पर मिलता है।
IDFC First Bank Personal Loan योग्यता क्या होनी चाहिए।
आप को बता दे IDFC First Bank से कौन-कौन Personal Loan ले सकता है तो हम बता दें कि IDFC First Bank से कोई भी नौकरी पेशा या व्यवसाय करने वाला व्यक्ति लोन के लिए Apply कर सकता है।
- IDFC First Bank से लोन लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- IDFC First Bank से लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- Loan Maturity के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष या Retirement जो पहले हो होना चाहिए।
- IDFC First Bank से लोन लेने के लिए आवेदक का व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए।
IDFC First Bank Loan लेने के लिए कौन -कौन से Documents चाहिए ?
- Identity Proof – Aadhar Card / Voter ID / Driving License
- Address Proof – Water Bill / Electricity Bill / Aadhar Card / Voter ID / Rent Agreement Pan card.
नौकरी पेशा के लिए
- 3 Months salary slip
- Company Identity Card, Email ID, Company Address, etc.
निजी व्यवसायी के लिए
- Latest 1 year bank statement
- Documents related to business such as Gumasta, trade license, electricity bill, etc.
IDFC First Bank Loan कैसे अप्लाई करे।
1 IDFC First Bank से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से First Bank Loan Application को Install कर लेना है।
2. फिर इस ऐप द्वारा आपसे कुछ Parmission मांगी जाएंगी उन्हें स्वीकृत कर दीजिए।
3. अब अपना Mobile Number Enter कीजिए और OTP द्वारा Verify करना है।
4. अब Loan के Section में जाकर Personal Loan पर Apply पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद अब आपके Address का Pin Code, आपका Mobile No, date of birth डालनी है।
6. Term and condition के बॉक्स को टिक करके Continue पर क्लिक करे।
7. अब आपको अपने Pan Card की पिक्चर Upload करनी होगी।
8. अब आपके Pan Card पर उपलब्ध जानकारी जैसे नाम, date of birth, Address आदि को आप को Verify करना होगा।
9. इसके बाद आपको आपके Current Address and Permanent Address को लोकेट करने के लिए land mark Enter करना होगा।
10. अब आपको आपकी नौकरी या व्यवसाय से संबंधित Information Enter करनी होगी।
11. फिर आपको आपकी Monthly Income बतानी होगी।
12. उसके बाद आप कितने Amount का लोन लेना चाहते हैं आपको वह Select करके Submit पर Click करना है।
13. आपके पास में आपके Registered Number पर एक OTP आएगा जिसके जरिए आप को Verify करना है।
14. इसके बाद जैसे ही आप Continue पर Click करेंगे आपकी Application Submit हो जाएगी।
15. आपके Documents आदि का Verification करने के बाद आपका लोन Approval हो जाएगा।
16. फिर इसके बाद अब आपके लोन का पैसा आपके बैंक Account में Transfer कर दिया जाएगा।
- Loan News7 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan7 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News7 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Personal Loan7 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News6 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan8 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?