Loan News
MoneyTap app se Loan Kasie le ? MoneyTap se kitna Loan Le Sakte Hai ?
आज भारत में (Digital) डिजिटलीकरण काफी तेजी से हो रहा है। सरकार के साथ-साथ देश के नागरिक भी इसमें सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आज सरकार ने लगभग सभी कार्य Online कर दिए हैं। आज लगभग सभी बैंक Online है। जिनमें आप Online घर बैठे ही अपना Account Open कर सकते हैं। Loan के लिएApply कर सकते हैं। इसके साथ ही आप Online Transaction भी कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहें हैं।
एक ऐसे App के बारे में जानकारी। जिसके माध्यम से आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का Loan आप घर बैठे बड़ी आसानी से मोबाइल के द्वारा ही ले सकते हैं। और इस Amount को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
Table of Contents
MoneyTap App क्या है ?
MoneyTap App एक Online Application है। इस MoneyTap App का निर्माण Startup Company के द्वारा किया गया है। इस App के माध्यम से आप ₹500000 तक का Online Loan प्राप्त कर सकते हैं।
इसके माध्यम से आप 3 साल की अवधि तक का लोन कुछ ही समय मे प्राप्त कर सकते हैं। Startup Company का R.B.L. बैंक के साथ जुड़ी है।
भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में MoneyTap App Mobile App के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बहुत कम ब्याज दर पर Instant Loan Provide करता है।
इसके माध्यम से आप 3 साल की अवधि तक का लोन कुछ ही समय मे प्राप्त कर सकते हैं।
MoneyTap App द्वारा आप कौन सा Loan ले सकते हैं ?
MoneyTap App आप Persanal Loan ले सकते हो। MoneyTap से लोन लेने के लिए सबसे पहली योग्यता तो यह है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि वह भारत का नागरिक नहीं है तो उसे यहां से लोन नहीं मिलेगा। आपकी जो मासिक कम से कम ₹30,000 तो होने ही चाहिए।
MoneyTap App पर लोन लेने के लिए कौन – कौन से Documents की आवश्यकता पड़ेगी?
- Selfie Photo or Video
- Aadhar Card
- Pan Card
- Email ID
- Bank Account Details
MoneyTap App Se Loan Kaise Le? और लोन प्राप्त करने के लिए सर्विस चार्ज कितना लगता है ?
सबसे पहले आपको MoneyTap App को अपने Mobile में Install करना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट MoneyTap App डाउनलोड कर सकते हैं।
MoneyTap App डाउनलोड करने के बाद आपको यहां पर अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा। जिसमें आपको अपने सामान्य जानकारी डालनी होगी।
जैसे ही आपके आवेदन को स्वीकार हो जाएगा। आपके KYC का Verification करने के लिए MoneyTap App अथवा Partner बैंक की तरफ से कोई एक एजेंट आपके Documents और KYC Document को Verify करने के लिए आपके घर आएगा।
KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मनीटैप द्वारा क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा। जिसका उपयोग आप कहीं भी Online Payment करने के लिए कर सकते हैं।
MoneyTap App Online (Persanal Loan) पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Step 1 – डाउनलोड और रजिस्टर करें (Download and Register)
अपनी मूल जानकारी का ब्यौरा भरें और जानें कि क्या आप इस समय लोन के योग्य हैं या नहीं।
Step 2 – केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन (KYC Documentation)
प्री-अप्रूवल (Pre-Approval) के बाद, हम अंतिम अप्रूवल (Approval) के लिए आपके दस्तावेज़ एकत्र करने के लिए एक केवाईसी विजिट का समय निर्धारित करेंगे।
Step 3 – फंड का उपयोग शुरू करें
एक बार जब आपको अंतिम स्वीकृति मिल जाती है, तो आपकी क्रेडिट लाइन उपयोग करने के लिए तैयार है – कभी भी, कहीं भी।
Step 4 – फ्लेक्सिबल ईएमआई चुनें (Flexible EMI)
MoneyTap App के माध्यम से 2-36 महीने की फ्लेक्सिबल ईएमआई (Flexible EMI) में अपनी लोन ली गई राशि को चुकाएं।
MoneyTap App द्वारा आप किस लिए लोन ले सकते हैं ?
MoneyTap App की सहायता से आप अपने किसी भी प्रकार की Persanal आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। जिनमें से प्रमुख आवश्यकताएं इस प्रकार हैं –
- MoneyTap App Loan शादी के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan जन्म तथा मृत्यु पर ले सकते है।
- MoneyTap App Loan दो पहिया वाहन के भुगतान के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan घर की मरम्मत के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan घर के किराए का भुगतान के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan शॉपिंग के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan बच्चों की स्कूल फीस के लिए ले सकते है।
- MoneyTap App Loan मेडिकल इमरजेंसी आवश्यकताओं के लिए ले सकते है।
- Loan News6 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan7 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Loan News6 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Personal Loan7 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News6 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan7 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?