, ,

Navi Personal Loan App Se loan Kaise Le ? Loan Amount, Documents, Eligibility, Apply Online Loan

Posted by

Navi Loan Application क्या है?

Navi Instant Personal Loan App Navi Financial Services द्वारा संचालित एक Online Loan प्रदान करने वाला Application है जो बिना किसी गारंटी के तुरंत कम ब्याज दर पर Personal Loan प्रदान करता है।  

Navi Financial Services को RBI और NBFC के माध्यम से मान्यता प्राप्त है। 

Navi app को 30 अप्रैल 2020 में Lonch किया गया था और अपनी बेहतरीन Services के द्वारा यह कम समय में ही लोगो में काफी Popular हो चुका है। 

वर्तमान में 5 Million से ज्यादा लोगो के द्वारा Download किया जा चुका है। 

Navi App Review

App Name Navi Instant Personal Loan And Home loan

App Size 13 MB

Downloads 5 M+

Version Latest

Offered By Navi.com

Navi App से कितना Loan मिल सकता है ?

जब भी हम किसी भी Company या Application से लोन लेते है तो हमे ये जानकारी होना जरुरी है की हमे कितना लोन मिलेगा ताकि हम हमारी जरूरते पूरी कर सके। यदि हम बात करे Navi App के द्वारा आपको

  • 10000 रुपये से लेकर 500000 रुपये तक का लोन मिल जाता है
  • इसमें आपको 3 महीने से लेकर 36 महीनों तक का लोन मिल जाता है।
  • इसमें आपको 16% चलेगा 30% तक का ब्याज देना पड़ता है।

Navi Loan Personal Loan (Interest Rate) पर कितना ब्याज लगता है ?

सबसे जरुरी बात है जब भी हम किसी भी Company या Application से लोन लेते है तो हमे ये जानकारी होना जरुरी है की हमे कितना ब्याज लगेगा  ताकि हम ताकि हम उसे समय पर चूका सके।

यदि यहां बात करे Navi Application से लोन लेने पर आपको 12% से लेकर 36% तक का ब्याज देना पड़ता है। Navi App Personal Loan Interest Rate Starting @12% से शरू होता है।

Navi loan interest rate calculator

Loan लेना आज के समय में आम हो गया है। कई लोग घर, कार, शिक्षा या कोई भी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। Navi App Personal Loan भी इनमें से एक है जो अधिकतर लोगों को उपलब्ध होता है। इसलिए, यदि आप Navi App Personal Loan लेना चाहते हैं तो आपको उसकी ब्याज दर को समझना जरूरी है। यहाँ आपको Navi loan interest rate calculator के बारे में बताएंगे जो आपको इस Loan की ब्याज दर की गणना करने में मदद करेगा।

Navi loan interest rate calculator का उपयोग करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए Steps के अनुसार अपनी Navi App Personal Loan की ब्याज दर की गणना करें।

सबसे पहले, आपको एक Navi Loan ब्याज दर कैलकुलेटर की वेबसाइट को खोलना होगा।

  • अब, आपको आपके Navi Loan की जमा परिमाण दर्ज करना होगा।
  • अगले कदम में, आपको अपने Navi Loan Personal Loan की अवधि दर्ज करनी होगी।
  • अब, आपको अपने Navi Loan की ब्याज दर दर्ज करनी होगी।
  • अंत में, आपको अपने Navi Loan के प्रतिमाह भुगतान की जानकारी देनी होगी।
  • भुगतान की संख्या दर्ज करें।
  • अब, आपको “कैलकुलेट” या “गणना” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कैलकुलेटर अब आपको Navi Loan के ब्याज दर के साथ आपके भुगतानों की जानकारी देगा।
  • आप भुगतान की राशि, ब्याज दर, और अवधि को आसानी से बदल सकते हैं ताकि आप अपनी Navi Loan की समायोजन कर सकें।

Navi App कितने समय के लिए लोन देता है ?

यहाँ आप को बता दे Navi App से आपको  36 महीने तक के लिए Navi Loan Personal Loan देता है आपको इस समयावधि में अपने लोन को चुकाना होता है। 

Navi personal loan eligibility (पात्रता) क्या है?

अगर आप Navi App से लोन लेने का मन बना चुके हैं तो आपको इस एप्लीकेशन पर लोन लेने के eligibility criteria के बारे में जान लेना जरुरी है। जब आप Navi पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तभी आपको इस Application से लोन मिलेगा। 

Navi App पर लोन लेने के निम्न eligibility (पात्रता) criteria हैं –

  • Navi App केवल भारतीय नागरिकों को ही लोन Provide करवाती है, अगर आप भारतीय नागरिक हैं।
    तभी जाकर आप Navi App से लोन ले सकते हैं। 
  • Navi 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही लोन प्रदान करवाता है। 
  • Navi App  पुरे India में लोन Provide नहीं करवाता है, आप Navi Application में Check कर सकते हैं कि जिस क्षेत्र में आप रहते हैं वहां पर लोन मिलेगा या नही। 
  • अगर आपका Credit Score अच्छा होगा तभी Navi Application आपको लोन देता है। 

Navi Personal Loan के लिए cibil score क्या होना चाहिए?

Navi Personal Loan के लिए Cibil Score कम से कम 650 होना चाहिए। Cibil Score एक व्यक्ति की Credit History का ब्यौरा होता है जो उनकी पिछली क्रेडिट भुगतान इतिहास के आधार पर तैयार किया जाता है।

एक अच्छा Cibil Score किसी भी प्रकार के लोन के लिए Apply करने में मदद कर सकता है और लोन के लिए उचित ब्याज दरें प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

Navi Personal Loan के लिए क्या- क्या Documents (required) जरूरत पड़ेगी?

Navi Personal Loan की प्रक्रिया पूरी Online होती है। Navi Personal Loan के लिए जरूरी Documents होते है जो Online Upload करने होते है। 

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Present Address Proof

Navi App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे | How to apply for a personal loan from Navi loan app?

  • Navi Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Navi App Download करना है।
  • फिर उसके बाद आपको अपना Mobile Number Registered करना है।
  • इसके बाद आपको Basic Information भरनी है और आपकी Loan approval के लिए Check करना है।
  • यदि आपका Loan Approval हो जाता है तो आपको अपनी EMI सिलेक्ट करना है।
  • फिर उसके बाद आपको अपनी Selfie, Aadhar Card and Pan Card Upload कर देना।
  • फिर आपको अपने Bank Account की जानकारी दे देनी है।
  • इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

Navi Application आपको कौन – कौन  स्टेट में लोन देती है?

Navi Loan App से Personal Loan आपको तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरला पांडिचेरी आदि में लोन देती है।

Navi Personal Loan से ही Loan क्यों ले?

  • इससे मिलने वाले लोन को आप Direct Bank Account में ले सकते है।
  • इसमें आपको किसी Bank statement और Salary Slip की आव्यश्यक्ता नही पड़ती है।
  • इसमें आपको कम से कम Documents देने होते है।
  • इसमें आपको EMI मैं लोन भरने की सुविधा मिल जाती है।
  • यहां से पुरे 4 लाख रूपए तक का आप लोन ले सकते हो। 
  • यहाँ पर आपको ना तो किसी Bank statement की जरूरत है और ना ही किसी Salary Slip की जरूरत है। 
  • यहाँ पर कम से कम Documents पर आपको लोन मिलेगा। 
  • यहां पर आपको अपने लोन की EMI भरने की सुविधा मिल जाती है। 
  • यहाँ पर आपको Instant Eligibility मिल जाती है। 
  • यहाँ पर लोन लेते समय No Security Deposit (Collateral) मिल जाती है। 

Navi personal loan app is safe?


हाँ, Navi पर्सनल लोन सुरक्षित है। नवी फाइनेंस ग्रुप, जो इस ऐप को विकसित करता है, एक भारतीय निजी बैंक है जो RBI के नियमों और गाइडलाइंस के अनुसार काम करता है।

यह ऐप उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है और इसे गोपनीय रखता है। तो, यदि आप नवी पर्सनल लोन ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसे भरोसेमंदी के साथ उपयोग कर सकते हैं।

Navi Personal Loan कस्टमर केयर नंबर क्या है?

नवी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर है: +81 47 544555। आप इस नंबर पर केवल कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *