, ,

Branch Personal loan app kya hai ? Branch personal app Se loan Kaise le? Apply Online Loan

Posted by

Branch Application क्या है ? (What Is Branch App In Hindi)

Branch personal loan app से loan लेना बहुत ही सरल और सुरक्षित है Branch personal loan app से आप आसानी से अपने फ़ोन के माध्यम से घर बैठे Online Loan ले सकते हैं।

Branch personal loan एक Digital Landing Platform है जो के Non-banking financial corporation (NBFC) company के रूप मैं Registered है जो के Branch International financial services द्वारा संचालित है।

Branch personal loan Application India के अलावा ,Kenya ,Tanza, Nigeria ,Mexico में काम करती है। और इस app के (Google play Store) से पर अब तक 10M+ downloads हैं।                                                                                                                                                                                

Branch Application से लोन कैसे मिलेगा (Branch App Se Loan Kaise Milega)

Branch Application से आप लोन निम्न 4 Step में ले सकते हैं। 

  • Branch Application को अपने Google Play Store से Download करना। 
  • Branch Application पर अपना Account बनायें अब लोन के लिए आवेदन करें।  
  • Branch Application में अब लोन के लिए Apply करें। आपका Credit Score Check होने के बाद लोन की राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है।

Branch Application से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria) क्या होनी चाहिए ?

  • Branch Application से लोन लेने के लिए सबसे आप भारत के स्थाई नागरिक होने जरुरी है। 
  • Branch Application से लोन लेने के लिए आपकी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • Adhar Card व Pan Card होना चाहिए। 
  • Bank Account होना चाहिए।
  • Cibil Score अच्छा होना चाहिए। 
  • Income आय का साधन होना जरुरी है। 

Branch Application से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document) क्या है ?

Branch Application से लोन लेने के लिए कुछ Documents जरुरी है जो आप के पास होने जरुरी है ?

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Bank Statement 

Branch Application से कितना लोन मिलेगा ?

जब भी हम किसी भी Application या Company से लोन लेते है  तो सबसे पहले हमे ये जानकारी होना जरुरी है कि हमे कितना लोन मिलेगा यहाँ हम बात करे Branch Application से आप 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। यदि आपके किसी काम में कुछ पैसों के कारण रुकावट आ रही है तो Branch Application से आप Small Personal Loan ले सकते हैं। 

Banch Application लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest) ?

जब भी हम किसी भी Application या Company से लोन लेते है  तो सबसे पहले हमे ये जानकारी होना जरुरी है कि हमे लोन पर कितना ब्याज लगेगा यहाँ हम बात करे Branch Application आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करवाती है, Branch App से लोन लेने पर आपको 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज लोन की राशि पर देना पड़ता है। 

Branch Application पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure) ?

जब भी हम किसी भी Application या Company से लोन लेते है  तो सबसे पहले हमे ये जानकारी होना जरुरी है कि हमे लोन कितने समय में वापिस करना होता है यदि हम Branch App में अगर Tenure की बात करें तो आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक का समय Repayment के लिए मिल जाता है।

Branch Application से कौन -कौन से लोन ले सकते है। 

  1. Medical loan
  2. Shopping loan
  3. Home Renovation Loan
  4. Education loan
  5. Vehicle Loan (2/4 Wheeler)
  6. Travel loan
  7. Marriage Loan
  8. Student loan

 Branch Application से लोन कैसे ले

यदि आपको Branch Application से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें। 

  • Step 1  Branch Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने Google Play Store से Branch App को इनस्टॉल करें। 
  • Step 2  फिर Branch App को Open कर लीजिये और अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर Click कर लें।
    Step 3 अब आप नीचे Take me to Register or Sign In वाले option पर Click करें। 
  • Step 4  यदि आप पहली बार Branch App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो I am New in Branch वाले option पर क्लिक करें और अगर आपने पहले भी Branch App में Account बनाया है तो I Have a Branch Account पर Click करें।
  • Step 5 – फिर उसके बाद अपनी Country को Select करके Register with Phone Number वाले Option पर Click करें।
    Step 7 – अब आपको अपना 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करना है और Register New Account पर Click करना है। 
  • Step 8 – आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify करवाकर Branch App के Homepage में पहुँच जायेंगे। इस प्रकार से आपका Account Branch App पर बन जाएगा। 
  • Step 9 – इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर Click करें। 
  • Step 10 – Branch App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर दीजिये.
  • Step 11 – अब आपसे आपको ID Type पूछी जायेगी आप Aadhar या Voter ID को Select करके Continue वाले Option पर Click करें। और अपनी एक Selfie लेकर Submit करें। 
  • Step 12 – इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है और Branch App आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को Check करता है.
  • यदि आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि 8 से 24 घंटे के अन्दर सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है। यह एक आसान Process थी Branch App से लोन लेने की। 

Branch Loan Application Contact Details & Customer Care Number

यदि आपको Branch Application से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Branch Application की टीम से Contact कर सकते हैं.

  • Customer Care Number – +91 9324925330
  • E – Mail ID – support@branch.co
  • Official Website – https://branchapp.in/ (In India)
  • Application – Branch Application
  • Address – WeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

Branch Application लोन की विशेषताएं (Feature of Branch App Loan in Hindi) ?

  • 100%) Online Loan प्रक्रिया है।                                                                                                             
  • कम से कम Documents की जरूरत होती है। 
  • Free Credit Score Check कर सकते हैं। 
  • Branch Application से लोन लेने पर आपको गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • Branch Application से लिए गए लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के काम के लिए कर सकते हैं। 
  • लोन के लिए Eligible पाए जाने पर आपको Instant Personal Loan प्रदान करवा दिया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *