Loan Apps
MakeMyTrip Personal Loan Kaise Le: Apply Online MakeMyTrip Loan

MakeMyTrip क्या है?
MakeMyTrip भारत का NO.1 ट्रैवल बुकिंग Application है। आप इस Application का उपयोग होटल, फ्लाइट, ट्रेन और बस बुक करने के लिए कर सकते हैं। आज तक, इस Application को 5 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा Download किया गया है,
इस Application को 17 अप्रैल, 2012 को लॉन्च किया गया था। MakeMyTrip ने अब पर्सनल लोन और ट्रेवल लोन शुरू किया गया है जो आप आसानी से प्राप्त कर सकते है।
MakeMyTrip Personal Loan कितना मिलेगा?
जब कभी आप किसी भी Company या Bank से Loan लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको उसके बारे में पता होना बहुत जरुरी है। क्युकि अगर आपको जिनते पेसो की जरूरत है उतनी उनके पास limit नहीं है
तो आप वापस किसी और कंपनी के पास Apply करोगे उस से अच्छा है की आप पहले पता लगा लीजिये की कंपनी और Application का बजट कितना है। में यहाँ पर MakeMyTrip की बात करे तो यहाँ से आपको 30 लाख रूपए तक का लोनआसानी से मिल जाता है।
MakeMyTrip Travel Loan कितना मिलता है?
MakeMyTrip लोन पर्सनल के साथ साथ ट्रेवल लोन भी ले सकते है। इसलिए अगर आप घूमने फिरने का शोक रखते है तो उम्मीद है यह आपके लिए यह एक बहुत important होगा।
MakeMyTrip Loan लेने के लिए क्या – क्या Document की जरूरत पड़ेगी ?
- Selfie Photo
- Identity Proof
(PAN Card और Aadhar Card)
- Present Address Proof
MakeMyTrip Loan पर कितना ब्याज लगेगा?
जब भीं आप लोन लेने की सोचते हो तो आपको सबसे पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी Company से या Bank से Online Loan ले रहे हो वो कितना % ब्याज लगाती है। क्योकि अगर आपको बाद मे पता चलेगा की वे तो बहुत ज्यादा % ब्याज लगा रही है तो आप बहुत परेशान हो जाओगे और क्या पता आप उसे समय पर चूका भी न पाओ। यहां MakeMyTrip की तो इसमें आपको 0.29% से 35% तक का ब्याज लगता है।
MakeMyTrip Se Loan कितने समय के लिए मिलता है?
जब आप किसी कंपनी से लोन ले रहे हों या लोन आवेदन, तो आपको यह जानने की जरूरत है कि आपने जो कर्ज लिया है उसे चुकाने में आपको कितना समय लगता है, आप लोन को उस समय में चुका सकते हैं जब आप मुझे मिल सकते हैं या नहीं MakeMyTrip के साथ जाएं, तो आपको इसमें कम से कम 4 महीने और लोन चुकाने के लिए अधिकतम 36 महीने तक का समय मिलता है, जो मेरी राय में बहुत अच्छा है।
MakeMyTrip से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले आपको Play Store या App Store से MakeMyTrip aplication को Download करना होगा।
- इसके बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इसे पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद, आप होम पेज पर उस पर क्लिक करके पर्सनल लोन और ट्रैवल लोन बैनर प्राप्त कर सकते हैं।
- फिर आपको अपनी Basic information भरनी होगी।
- फिर इसके बाद आपके Apply का मूल्यांकन किया जाएगा।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।