Loan News
LazyPay Se Personal Loan Kaise Le? Apply For Online Loan
Table of Contents
Lazypay क्या है?
आज हम आपको जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं उस ऐप का नाम है LAZYPAY। यह एक OnLine Application Plateform है। आप इस LAZYPAY app की सहायता से अपने घर बैठे बैठे Online Loan लेने के लिए Apply कर सकते हैं। LazyPay App का सीधा मतलब Limit से है।
बस कुछ ऐसे ही Lazypay Pay Later है जहाँ आपको कुछ Limit मिलती है जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है, Lazypay Pay Later में जो Limit मिलती है वो Without Interest के 15 Days का होता है हर महीने 1 से 15 और 15 से 28 या 20 आपका Bill बनता है और जो भी आपके Limit यहाँ इस्तेमाल की है उसका भुगतान आपको अगले 3 दिनों में करना होता है।
Lazypay से कौन कौन लोन को ले सकता है ?
- Lazypay लोन लेने के लिए आपकी उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- आपकी हर महीने तन्खा आनी चाहिएऔर आप की तन्खा 12000 रूपये होनी चाहिए।
- Lazypay लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- Cibil score अच्छा होना चाहिए।
- Saving Account होना जरुरी है।
LazyPay से loan लेने के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए ?
- Selfie Photo
- Identity Proof
- (PAN Card और Aadhar Card)
- Present Address Proof
- Income Proof (Recent Pay Slip)
- Salary Credit Bank Statment (Recent 3 Month)
Lazypay से कितना लोन ले सकते है ?
जब कभी भी हम किसी लोन application से Loan से पीला ये जानना जरुरी है कि कितना loan हमे मिलेगा। आज जिस Application आपकी जानकारी के लिए बता दे कि LAZYPAY लोन की सहायता से आप को 10,000 से 100,000 तक का तुरंत पर्सनल लोन मिल सकता है।
इसका मतलब है कि आप इस कंपनी से न्यूनतम 10,000 और अधिकतम 100,000 के लिए ऋण के लिए Apply कर सकते हैं।
Lazypay पर कितना ब्याज लगता है ?
जब भी आप कही से भी लोन लोगे तो वहाँ परआपको हमेशा ब्याज तो देना ही होता है। तो यहाँ पर आपको 18 % से लेकर 25 % तक का ब्याज देना होता है। तो एक उदारण लेकर हम समझते है जैसे आपने यहाँ से 10000 रुपये का 3 महीने के लिए लोन लिया है तो आपको तीन महीने बाद 10301 रुपये देने होंगे।
Lazypay पर लोन लेने के फायदे क्या है ?
- Lazypay बिना गारंटी Loan मिल जाता है।
- Lazypay से लोन लेने के लिए कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
- Lazypay में आप आसानी से रीपेमेंट भी कर सकते है।
- Lazypay Pay Later बिना ब्याज के हम 15 दिन इस्तेमाल कर सकते है।
- पुरे भारत में आप कही से कभी भी Online Loan Apply कर सकते है।
- सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड पर Loan मिलेगा।
- Lazypay मेंर आपको अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
Lazypay Personal Loan को कैसे लेते है ?
Lazypay application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इसके Lazypay Application को Install कर लेना है।
अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से एक Account को बना ले।
अब अपनी सभी Basic Information को भर दे।
अब जैसे ही आप सभी डिटेल को जमा कर देंगे उसके बाद आपको अपनी लिमिट का भी पता चल जायेगा की कितने रुपये की मिली है।
अब आप उन पैसो को Onlne Loan बहुत ही आसानी से कही पर भी खर्च कर सकते हो।
- Loan News4 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan4 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Personal Loan4 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News4 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News3 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?
- Personal Loan5 months ago
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Milega? | HDFC Bank Personal Loan कैसे मिलेगा ?