Personal Loan
Postpe Loan App Kya Hai? Postpe credit card kaise Apply kare?

Table of Contents
Postpe App क्या है ?
Postpe App एक Digital Payment Platform है जो आपको सभी प्रकार की खरीदारी करने देता है जहाँ से आप खरीद सकते हैं और बाद में उस Product के लिए Payment कर सकते हैं।
Postpe App आपको आपकी खरीदारी पर आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करता है और आपको अपने मासिक खर्चों को आसानी से ट्रैक करने में सक्षम बनाता है।
Postpe App एक Lifetime फ्री कार्ड है जो आपको 30 दिनों के लिए 1 लाख तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। Postpe App एक विशेष प्रकार का Payment Platformहै।
जहां से आप QR Code को scan करके अपने बिलों का Payment कर सकते हैं। यहाँ आपको 1 लाख तक की Credit limit तक मिल सकती है। Credit Limit मिलने के साथ ये Digital Credit Card के रूप में भी काम करते हैं।
Postpe Loan के फायदे क्या है?
- अगर आप के Account में पैसे नही है और आप को Shopping करनी है, तो इस PostPe App के द्वारा पैसे नही होने पर भी Shopping कर सकते है।
- Postpe की सहायता से आप किसी भी दुकान,मोल या Online से सामान लेकर उसका Payment भी कर सकते हो ये आप को एक फिजिकल कार्ड भी देता है जो की सभी दुकानों पर भी इस्तेमाल हो जाता है।
- Postpe आप को EMI में पेमेंट की सुविधा भी देता है अगर आप अपने किसी बिल का Payment नही कर पाते है तो ये आप को उसे किस्तों में जमा करने का ऑपर भी देता है।
- इसके साथ ही आप को QR Code Scan करके आप भी उसी तरह पेमेंट कर सकते है जिस तरह से आप Phone pay, Paytm Google Pay, इन सभी से करते हो।
- Postpe से अगर कोई व्यक्ति किसी भी दुकान से कोई भी सामान लेता है तो उसको Postpe से Payment देने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है जबकि अगर आप किसी Credit Card से सामान लेते है तो आप को पेसे कटने पर चार्ज भी देना होता है।
- आप इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को पेसे भेज सकते है जैसे आप के पास पेसे न होने पर भी आप इस App के द्वारा भेज सकते है।
ये भी पढ़े:- Personal Loan Kya hai?
Postpe Credit Loan के नुकसान क्या है ?
- सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Postpe Credit Loan एक Credit Line लोन है, जोकि कई NBFC कंपनियों व बैंकों के माध्यम से दिया जाता है,जोकि आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा, इस लोन को Consumer Durable Loan भी कह सकते हैं.
- जब आप इस Credit Card के लिए Apply करते हैं तो वहां पर आपको दो NBFC कंपनियों के नाम दिखाई देते हैं, जो कि आपके Cibil Score पर आपको अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन देती है. क्योंकि यह एक लोन पर दो कंपनियों के नाम दिखाई देता है, इसलिए यह एक मुसीबत का कारण बन सकता है.
- जब आप इस Credit Card के लिए Apply करते हैं तो तब ऐसे में आपके Cibil Score को चेक किया जाता है, और यह चेक किया जाता है कि आपने कितने Credit Card, कितना पर्सनल लोन लिया है ऐसे में भविष्य में आपका Credit Score कम हो सकता है, या फिर बैंक विषय में लोन देने डिक्लाइन कर सकता है।
ये भी पढ़े:- Bank of Baroda se loan kaise Milta hai?
Postpe Credit Line Loan लेने के लिए जरूरी Document क्या है ?
Postpe Loan को Apply करने के लिए जिन Document की जरूरत पड़ती है वह नीचे दिए गए हैं।
- Aadar Card
- Pan Card
- Selfi Upload
- Bank Statment
- Income Proof
Postpe Credit Line Loan Eligibility क्या है ?
- Postpe Credit Line App से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से 55 के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास कोई भी Income का Sorce मौजूद होना चाहिए।
- आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए।
- Savings account के साथ internet banking की भी जरुरत पड़ सकती है।
- CIBIL (Credit ) Negative में नहीं होना चाहिए।
- इस Credit Loan लेने के लिए KYC Document, Address Proof, Income Proof इत्यादि अन्य Document भी होने चाहिए।
- Aadhar Card से लिंक Mobile भी Apply के पास होना चाहिए।
- इस Credit Card को Student, Salaried Professional और Self-employed लोग इस कार्ड को तुरंत Approval के साथ बनवा सकते हैं।
Postpe Credit Line Loan पर कितनी फीस देनी होगी?
Postpe credit line के लिए आपको कुछ Fess और charges देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.Postpe Credit Line Loan Charges Joining Fee Nill Annual Fee Nill Advance Fee Nill Hidden Fee Nill
Postpe Credit Line Loan पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है।
Postpe Loan Apply की Credit History, CIBIL Score के आधार पर शुरुआती समय से ही 10,000 रुपये से लेकर 01 लाख रुपये तक की credit limit Offer करता है।
यह Credit Limit आवेदक के CIBIL Score , Existing Card और जितनी आपकी Credit History अच्छी होगी, उतनी ही ज्यादा आपको Postpe credit Line की Credit Limit मिलने की संभावना है।
Postpe Loan Online Apply कैसे करे।
Step1. Postpe app Loan लेने के लिए सबसे पहले Google Play Store से Postpe App को Download और Install करें।

Step2. अब अपने Google Account व Mobile Number से Signup करें।
Step3. फिर इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करें.
Step4. अब अपनी Basic Details जैसे नाम, Address और PAN Card और Aadhar Number को Sumbit करें .
Step5. अब अपनी एक Selfi को Upload करें। 
Step6. सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को Submit कर दे।
Step7. अब Credit Loan के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन Approval हो जाएगा तो आपके Postpe Account में प्राप्त कर सकते हैं। 
ध्यान दें : अब आप Postpe Credit Line को Credit Card की तरह इस्तेमाल कर सकते है, और यहां पर आपको लोन 35 दिनों तक बिना ब्याज के उपयोग किया जा सकता है।
Personal Loan2 years agoMobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
Loan News2 years agoGoogle Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
Personal Loan2 years agoSBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
Loan News2 years agoPNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
Loan News2 years agoTata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
EMI Card4 years agoPersonal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
Personal Loan2 years agoPhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
Credit Card4 years agoCibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?



























