, ,

PalmCash Loan App Se Personal Loan Kaise Le ? Apply Online Loan

Posted by

PalmCash Loan App क्या है ?

PalmCash Loan App एक Instant Personal Online Loan देने वाली एक मोबाइल Applications है, इससे आप पुरे भारत में कहीं  भी जहाँ चाहे वहाँ से लोन के लिए Apply कर सकते है। 

जो PalmCash Loan App है ये RBI और NBFC द्वारा Register है इसका मतलब है कि आप इस पर 100% विश्वास कर सकते हो और PalmCash Loan App 5 अगस्त 2020 से पुरे भारत में सभी जरूरत मंद यानी के जिन्हे पेसो की जरूरत है उन्हें लोन दे रही है। 

अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चुकी है | आपको PalmCash Loan App से कम से कम ब्याज और कम से कम documents पर लोन आसानी से मिल जाता है |

PalmCash App से कितना लोन मिलेगा?

जब भी आप किसी लोन Application से आप लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले ये पता होना जरुरी है की आप जिस भी लोन App या company से लोन  लेने जा रहे है कि लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा आप यदि हम बात करे Cash Loan App से 5,000 रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक का Instant Personal Loan मिल सकता है। 

PalmCash App से लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा?

जब कभी भी आप किसी लोन Application से आप लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले ये पता होना जरुरी है कि आप जिस भी लोन App या company से लोन  लेने जा रहे है कि लोन पर कितना ब्याज लगेगा

यदि आप  PalmCash Loan App से लोन लेने जा रहे हो उस पर आप को कम से कम 2.9% और ज्यादा से ज्यादा आप को 26% का ब्याज हर साल देना होगा। 

PalmCash App कितने दिनों के लिए लोन देती है?

जब भी आप किसी लोन Application से आप लोन लेना चाहते है तो सबसे जरुरी है कि आप जिस भी लोन App या company से लोन लेने जा रहे है कि लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा अगर हम बात करे PalmCash App से तो यहाँ से लोन वापिस चुकाने का जो समय है आपको 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का मिल जाता है |

उदारण के लिए 

यदि मान लो की आपने PalmCash Loan App से 10,000 रूपए  लिया और इस लोन पर आपको 24% प्रतिवर्ष का ब्याज लगेगा इसके साथ – साथ आपको इस लोन को वापस चुकाने का जो समय है वो 91 दिनों का मिलता है तो आपको 10,600  रूपए वापस भरने होंगे |

PalmCash App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है?

  • PalmCash App से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए। 
  • आपकी जो उम्र है कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी  जरूरी है। 
  • आपके पास लोन को वापस चुकाने के लिए हर महीने कुछ आय का साधन होना जरूरी है। 
PalmCash-Application

PalmCash App से लोन लेने के क्या – क्या Documents देने होंगे?

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Present Address Proof

PalmCash App से लोन कैसे मिलेगा?

  1. PalmCash App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको PalmCash Loan App को (Google Play Store) से Download कर लेना है। 
  2. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP  के द्वारा Register कर लेना है। 
  3. फिर आपको पैसो की जरूरत है उस Loan Amount को चुन लेना है। 
  4. फिर इसके बाद आपको अपनी कुछ Basic Personal Information इसके अंदर भरनी है। 
  5. फिर आपको अपने Documents के फोटो आगे और पीछे दोनों तरफ के Upload कर देने है। 
  6. फिर आपकी लोन की Application Review में चली जाएगी। 
  7. उसके बाद आपको SMS की द्वारा बता दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं। 
  8. आपका लोन अगर Approved हो जाता है तो इंस्टेंट आपके बैंक खाते में आपको लोन के पैसे मिल जाएगे। 
  9. फिर आपको समय पर लोन वापस कर देना है ताकि आपको और ज्यादा Amount का लोन मिल सके। 

PalmCash App से ही Loan क्यों ले ?

  • PalmCash App बिल्कुल 100% Online loan देने वाली Application है। 
  • PalmCash App कम से कम Documents लेती है। 
  • PalmCash App किसी प्रकार की कोई भी Credit History नहीं लेती है। 
  • PalmCash App से पुरे भारत में कहीं से भी लोन के लिए Apply क़र सकते है। 
  • PalmCash App से आपको सबसे जल्दी लोन मिल जाता है। 
  • PalmCash App से आपको बहुत ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है। 
  • PalmCash App से मिले लोन को आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *