Loan Apps
Mi Credit Loan Kaise Le ? Apply Online Loan 2021

Mi Credit App क्या है ?
Mi Credit एक Loan service application है जिसे की launch किया गया है Xiaomi के द्वारा – जो की भारत की सबसे बड़ी phone brand Company भी है, जो फिलहाल Mi Credit के वजह से अपने customers को loan services भी offer कर रही हैं। Mi credit 21 वर्ष से अधिक उम्र के उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवा प्रदान करता है।
Mi credit application के द्वारा आप घर बैठे आसानी से Online Loan प्राप्त कर सकते हो। अभी तक mi credit applicationगूगल प्ले स्टोर में भी रजिस्टर्ड है इसके अब तक लगभग 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और अभी तक लगभग 60 हज़ार लोगों ने इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त कर चुका है।
Mi Credit App से लोन कितना ले सकते है ?
जब भी किसी Loan Application से Loan लेते होंगे तो सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि कोई भी Loan Application हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि कभी-कभी हमारी जरूरतों के हिसाब से हमें लोन प्राप्त नहीं होता है और इसी कारणवश हमें उस लोन को स्किप करना होता है।
यहां हम बात करे Mi Credit App हमें ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्रदान करता है और यह दूसरे Loan Application के मुकाबले एक अच्छा Amount है।
Mi Credit App से लोन पर ब्याज कितना लगेगा ?
जब भी हम किसी भी Loan Application से लोन लेते है तो सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि जिस Application से हम Loan ले रहे है व हम से से कितना लोन ब्याज लगाती है। यह हम बात करे Mi Credit App आपके 16% से लेकर 36% तक तक का ब्याज लगाती है ।
लोन में लगने वाले ब्याज का एक-एक प्रतिशत हमारी Repayment पर बहुत फर्क डालता है क्योंकि लॉन्ग टर्म (long term) में ब्याज का एक-एक प्रतिशत बहुत निर्भर करता है जिससे हमें लोन का 2 गुना पैसा चुकाना पड़ जाता है इसीलिए हमें ब्याज के बारे में सबसे पहले जान लेना चाहिए क्योंकि ब्याज से ही हमारे लोन को अच्छा ओर खराब समझा जाता है।
Mi Credit App कितने दिनों के लिए लोन देती है?
अगर आप कभी किसी भी Application या Company से लोन लेते है सबसे पहले ये जानना बहुत जरुरी है कि यह कंपनी आपको कितना समय देती है कि लोन की राशि आपसे वापस लेने के लिए यानी आप कोई कंपनी कितना Tenure Rate लगाती है। तो हम बात करे Mi Credit App की यहां से आप 91 दिनों से लेकर 2 साल तक का समय मिल जाता है लोन की बकाया राशि को वापस करने का।
यानी Mi Credit Application आपको 2 साल तक का Tenure Rate दे सकती है।क्योंकि इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने तक का लोन लिया है और कितने ब्याज पर लोन आपको ही कंपनी ने दिया है इन दोनों चीजों के आधार पर आप खुद भी यह चुन सकते हैं कि आप कितना समय चाहते हैं लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए।
Mi Credit App कौन -कौन से लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हो ?
- Mi Credit Personal Loan
- Mi Credit Gold Loan
- Mi Gift card loan
- Mi Credit Se Credit Card
- Free CIBIL Score from Mi Credit

Mi Credit App से Loan लेने के लिए क्या -क्या Documents चाहिए ?
- Selfie Photo
- Identity Proof
(PAN Card और Aadhar Card)
- Present Address Proof
- Income Proof (Recent Pay Slip)
- Salary Credit Bank Statment (Recent 3 Month)
Mi credit loan योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- Mi credit application से Loan लेने के लिए आप भारतीय होने चाहिए।
- Mi credit application से Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए।
- आपका CIBIL Negative में नहीं होना चाहिए ।
- आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- Saving Account (सेविंग अकाउंट) के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए।
Mi Credit App से Loan कैसे ले सकते हैं ?
- Mi Credit Application से loan लेने के लिए सबसे पहले आपको (Google Play store) से Mi credit app इंस्टॉल (Install) करें।
- Mi credit app को इनस्टॉल (Install) करने के बाद अपना Mobile number डाले और login/Sign up का बटन दबा (click करे) दीजिये।
- आपके Mobile number पर एक OTP आएगा वो डाल दीजिये या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
- फिर KYC करने के लिए अपने बारे में जानकारी दे जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब इत्यादि।
- इसके बाद फिर Documents Upload करे KYC के लिए।
- अगर आप योग्य (Eligible) होंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोन का ऑफर दिखाई देगा।
- यदि लोन ऑफर दिखाई दे रहा है तो Loan Offer Accept करे।
- इसके बाद Tenor (Repayment Time) चुने।
- फिर Loan Agreement Accept करे।
- लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मैं पायें।