Loan Apps
StashFin App Kya Hai? StashFin Se Loan Kaise Le? Apply for Online Loan
Table of Contents
StashFin Application क्या है ?
StashFin Application से लोन लेने से पहले हम जान लेतें है कि Stasfin Loan App क्या है। यह एक Online Loan Application है, जो आपको Personal Loan देता हैI StashFin Application भारत का सबसे तेज़, सबसे आसान, सबसे सुरक्षित और सबसे Smartest Credit Line and Personal Loan App है I
StashFin Application Akara Capital Advisors द्वारा संचालित है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NBFC से Approved है। StashFin Application को Play Store में 17 October 2017 को Released किया गया है। अब तक StashFin Application को 1M लोगों ने Download किया हैं। Play Store में Rating की बात करें तो 5 Star में से 4 Star Ratting मिल चुकी हैं।
StashFin Application से कितना लोन ले सकते है
जब कभी भी आप लोन लेते है लोन लेने से पहले आप ये जरूर पता होना चाहिए कि आपको लोन कितना मिल रहा है। आपको जितने रुपए की जरूरत हो वो आपको यहां से मिल सके।
अगर एक जगह से नहीं मिले तो आपको कहीं और से भी लोन लेना पड़ सकता है साथ में आपको बहुत से परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
अगर बात करें Stasfin App Loan की तो यहां आपको कम-से-कम ₹1,000 और अधिकतम ₹5,00,000 तक का लोन मिल जाता है।
StashFin Application से लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?
StashFin Application की सहायता से 20 से अधिक भारतीय शहरों में 1 हजार से लेकर 500,000 हजार रुपए तक Instant loan (9.99% – 35.99%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं।
यह Platform आपको कई तरह के लोन Provide कर देता है जिसके लिए Interest Rate and Processing fee अलग-अलग हो सकती है।
StashFin Application के द्वारा आपको Credit Card की सर्विस भी दी जाती है जिसके माध्यम से आप अपनी Limit को अपनी Personal जरूरतों के लिए Use कर सकते हैं।
StashFin Application से Loan के लिए योग्यता क्या है ?
- StashFin Application से Loan लेने के लिए आप भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- StashFin Application से Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- StashFin Application से Loan लेने के लिए चालू Bank Account होना चाहिए।
- StashFin Application से Loan लेने के लिए कोई Income का Sourse होना चाहिए।
StashFin Application से लोन लेने के लिए कौन कौन Document से चाहिए ?
StashFin Application से लोन लेने के लिए जरुरी Documents है :-
- Selfie Photo
- Identity Proof
(PAN Card और Aadhar Card)
- Present Address Proof
StashFin Application से Loan कैसे Apply कर सकते है ?
StashFin Application से आप लोन को ले सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले लोन के लिए Apply करना होगा.
Step 1. StashFin Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) से StashFin App को Install कर लेना है।
Step 2. फिर, अब आपको Permissions को Allow कर लेना है।
Step 3. इसके बाद अपनी भाषा को चुनना है।
Step 4. फिर अपने Mobile Number, Facebook id, Gmail की सहायता से Register कर लेना है।
Step 5. अब अपने Register Mobile पर जो OTP आया होगा उसको Submit करना है।
Step 6. अपनी बेसिक इंफॉर्मेशन भरे जैसे Full Name, PAN Card, Email ID, DOB आदि अन्य
Step 7. अपने Address proof की जानकारी भरे।
Step 8. इसके बाद आपको अपनी योग्यता पता चल जाएगी कि आप कितनी राशि तक लोन Apply कर सकते हैं.
Step 9. अब आप को अपनी Basic Personal and Professional Information भरे जैसे Email, Company Name, आदि
Step 10. इसके बाद आपको अपनी Bank Account Detail को भरे।
Step 11. अपने किसी रिश्तेदार की Reference Details को भरें जैसे भाई, बहन, माता-पिता।
Step 12. इसके बाद अब आपको लोन राशि की Details को भरना है। ध्यान रखें कि आपको कम लोन की धनराशि को भरना है ताकि Approval जल्दी मिल सके।
Step 13. फिर KYC Documents को Upload करें।
Step 14. इसके बाद अब आप कोई M-PIN बना लेना है ध्यान दे यहां पर आपको लोन राशि और ब्याज दर और Repayment के बारे में जानकारी मिल जाती है।
Step 15. अब लोन Amount राशि की Term and Condition को चेक करें और Confirm पर Click करें।
StashFin Loan कौन कौन ले सकता है ?
StashFin Application की सहायता से कई तरह का लोन ले सकते है जो इस प्रकार है:-
- Cash Loans
- Small Loans
- Instant Loans
- Marriage Loan
- Private Loans
- Unsecured Loans
- Low-Interest Loans
- Medical Loan
- Personal Loan for Shopping
- Home Renovation Loan
- Debt Consolidation Loan
- Travel Loan/Holiday Loan
StashFin Loan Application Customer Care Number
यदि आपको Stasfin Loan App से कोई शिकायत हो तो निम्न तरीके से संपर्क कर सकते हैं:
Contact: Toll Free Number: 011-47848400
Social Media Handle: आप StashFin के फेसबुक पेज के माध्यम से भी अपनी सुविधानुसार संपर्क कर सकते हैं।
E-mail: अपने सवालों का जवाब पाने के लिए आप customercare@stashfin.com पर भी लिख सकते हैं।
- Loan News5 months ago
Google Pay Se Loan Kaise Le ? (Google Pay Loan Apply Online)
- Personal Loan5 months ago
Mobile se loan Kaise le? Ghar baithe truant paaye 60,000 ka loan.
- Personal Loan5 months ago
SBI Bank (भारतीय स्टेट बैंक) Se Personal Loan Kaise Le? SBI Apply Loan online
- Loan News5 months ago
PNB Bank se loan Kaise le? Apply Online?
- Loan News4 months ago
Tata Capital Personal Loan टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: केवल 5 मिनट में प्राप्त करें 35 लाख रु. तक का लोन, ब्याज़ दर मात्र 10.99% – जानें आवेदन प्रक्रिया
- EMI Card3 years ago
Personal Loan Kya hai? Kisko, kitna aur Kaise milta hai ? Complete jankari
- Personal Loan6 months ago
PhonePe Se Personal Loan 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
- Credit Card3 years ago
Cibil Kya Hota hai? Cibil Kaise Check Karte hai | Cibil kitna hona chahiye?