, ,

Yaarii App kya hai ? Yaari aap se loan Kaise Le?

Posted by

Yaarii App क्या है ?

Yaarii App एक Online Application है जो इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विस लिमिटेड (YAARI – The Best Instant Personal App, “Indiabulls Integrated Sevices Limited”) कंपनी जिसका ये  ऐप है उसका नाम है Yaari. Yaari App की मदद से आप घर से ही online Personal Loan बहुत ही आसानी से ले सकते हो  इसलिए इसका नाम है The Best Instant Personal loan App – Yaari.


Yaarii App से आपको कितना लोन मिलेगा ?

जब कभी भी हम किसी भी application से लोन लेते है तो हमे ये जानना जरुरी हैं कि जिस भी App से हम लोन ले रहे है हमे वहा से कितना लोन मिलेगा। यदि हम Yaarii App से लोन लेते है तो  Yaarii App से  Personal Loan ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है।

Yaarii App पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा ?

जब कभी भी हम किसी भी application से लोन लेते है तो हमे ये जानना जरुरी हैं कि जिस भी App से हम लोन ले रहे है लोन के लिए हमे कितना ब्याज देना होगा। यह हम बात करे yaarii app कि तो Yaarii app एक Instant Personal Loan App है।

Yaarii app से Loan लेने पर मासिक 1% से लेकर अधिकतम 3% तक आपसे ब्याज दर वसूल किया जा सकता है। अगर इसको वार्षिक रूप में देखें तो आप से 12% से लेकर 36% तक आपसे ब्याज के रूप में वसूला जा सकता है।

Yaarii Application आपको कितने समय के लिए लोन देती है ?

जब कभी भी हम किसी भी application से लोन लेते है तो हमे ये जानना जरुरी हैं कि जिस भी App से हम लोन ले रहे है उस app से हमे कितने दिनों तक लोन मिलेगा। क्योकि यदि हमे ये जानकारी नहीं है क्या पता हम लोन वापिस करेने में देर कर दे इस स्थिति में हमे ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।

इसलिए सबसे ज्यादा जरुरी है की हमे ये जानना कि Loan हमे कितने दिनों के लिए मिला है यदि हम बात करे Yaarii app से Loan लेने पर आपको 3 से लेकर 36 महीने तक का समय होता है यानी कि अगर आपने Yaarii app से Loan लिया है तो आपके द्वारा लिया गया लोन आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने के अंदर आपको ब्याज सहित चुकाना होगा।

Yaarii-application

Yaarii से loan लेने के लिए कौन – कौन से Docoments की जरूरत पड़ेगी ?

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Present Address Proof
  • Income Proof (Recent Pay Slip)
  • Salary Credit Bank Statment (Recent 3 Month)

Yaarii Application से  लोन कैसे ले ?

  1. Yaarii app से Loan  लेने के लिए सबसे पहले Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) से Yaarii App को Download करें।
  2. इसके बाद फिर अपने मोबाइल से Register (रजिस्टर) करें।
  3. फिर अपने मोबाइल नंबर को verify करें।
  4. Verify होने के बाद फिर Yaarii App में Log in करें।
  5. फिर आप Yaarii app में लॉग इन करने के बाद लोन लिंक पर जाकर लोन फॉर्म खोलें।
  6. फिर Yaarii loan फॉर्म को पूर्ण भरे।
  7. Yaarii loan फॉर्म में दी गई सारी जानकारी सही से भरें।
  8. Yaarii Online Loan फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।

अगर आपने सही से Yaarii loan फॉर्म भरा है और आप लोन के लिए योग्य हैं तो आपको कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि आप लोन लेने योग्य हैं या नहीं। यदि आप लोन लेने योग्य हैं तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *