, ,

Kissht App Se Loan Kaise Le ? Kissht App Kya Hai ? Apply Online

Posted by

Kissht App क्या है?

Kissht Application एक Online loan Application है जो पुरे भारत में सबसे जल्दी लोन देती है।  

Kissht Application की सहायता से आप किसी भी तरह का कोई भी सामान Online खरीद सकते है, जैसे Laptop, Mobile, TV, Fridge वो भी EMI पर। 

Kissht app से हम जो भी लोन लेते है वो हमे किसी NBFC के द्वारा मिलता है जो की RBI से Registered होती है। 

Kissht App को अब तक 1 Crore से भी ज्यादा लोगो ने download कर चुके है, और Google Play Store पर Kissht App की 4.4 Rating है। जो की काफी अच्छी है। 

Kissht Loan App 2015 से लोगो को Online Loan दे रही है। 

Kissht Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

Kissht Loan Application से लोन लेने से पहले कुछ जरुरी बात।

  • Kissht Loan Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए। 
  • Kissht Loan Application से लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score 600 से ज्यादा होना चाहिए 
  • Kissht Loan Application से लोन लेने के लिए आपकी एक महीने की इनकम काम से काम 12000 होनी चाहिए 
  • Kissht Loan Application से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 होनी चाहिए।

Kissht App से लोन लेने के लिए कोन से Documents चाहिए ?

Kissht App से लोन लेने के लिए कुछ Documents जरुरी है जो आप के पास होने जरुरी है ?

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof

(PAN Card और Aadhar Card)

  • Present Address Proof
  • 3 Month Income Proof 

Kissht Loan App से  कितना लोन ले सकते है ?

यदि  आप Salaried या Self-employed है तो आप Kissht App से Personal Loan भी ले सकते है।  

आपको Kissht Loan Application से 5,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का Online Loan ले सकते है और ये लोन आपको 3 से 15 महीनो के लिए मिलता है।

Kissht Loan Application से  लोन पर आपको 16% से 26% तक का ब्याज देना होगा।

Kissht Application से कौन – कौन सा Loan ले सकते है?

Online Purchase Loan

Online Purchase Loan से आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट जैसे कि Smartphone, Laptop, Camera, या अन्य कोई भी Electronics EMI पर खरीद सकते हैं इस लोन का उपयोग Flipkart, Amazon Make My Trip आदि से शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता है।

Personal Loan

Kissht Loan Application से Personal Loan भी ले सकते हो | Kissht App दोनों तरह के लोगो को लोन देती है यानी की मेरे कहने का मतलब है की आप चाहे Salaried हो या फिर Self-Employed आप यहाँ से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

आप यहाँ से 10,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए तक Personal Loan ले सकते हो वो भी पुरे 3 महीनों से लेकर 15 महीनों के लिए और इस लोन पर आपको 16% से लेकर 26% तक ब्याज देना पड़ेगा |

Revolving Line Of Credit

Revolving Line Of Credit में ऐसा होता है आपको एक Credit line देती है जिसका इस्तेमाल आप 2 साल यानी के 24 महीनों के लिए कर सकते हो | ये बिल्कुल आपके Credit Card की तरह होती है और इस आपको 16% से लेकर 28% तक का ब्याज देना होता है | इसमें 30,000 रूपए तक की Limit दी जाती है। 

Kissht App Revolving Line of Credit क्या है?

Kissht App इंडिया की सबसे तेज Credit line app है। ये एक Revolving Credit Limit प्रदान करती है जिसकी सहायता से आप Credit Limit को अगले 2 साल या 24 महीने में इस्तेमाल कर सकते है या इसका उपयोग कर सकते है और इस पर आपको जो ब्याज देना होता है वो 20% से 28% है। इसमें आपको 30000 रुपए तक का लोन मिलता है। 

Kissht App से लोन कैसे ले?

  1. Kissht Application को पहले अपने Mobile में Google Play Store करिए। 
  2. फिर आप Mobile Number के जरिये Signup करिए। 
  3. अब आपको Kissht App में अपना KYC Details देना होगा जैसे की PAN और Aadhar और Bank Statement,
  4. उसके  बाद आपको Eligible Loan Amount App में दिखाई देगी,
  5. Loan को खाते में मंगाने के लिए आपको E-Sign Complete करना होगा जिसे आप आधार OTP के जरिये कर सकते है,
  6. Auto Debit के लिए आपको एक ESC Form Sign करना होगा, जिसे आप App से Download कर सकते है
  7. ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप 24 घंटो के भीतर आपका Loan Amount आपके खाते में आ जायेगा,
  8. क़िस्त की तारीख में क़िस्त आपके खाते से काट ली जाएगी

Kissht App से  ही लोन क्यों लें 

  • Kissht Loan App बिल्कुल 100% Online है। 
  • यहाँ से लोन लेते समय आपको कम से कम Documents की जरूरत पड़ेगी। 
  • यहाँ पर No Credit Card Record है। 
  • आपको लोन RBI-registered NBFCs से मिलेगा।  
  • यहाँ आपको काम interest rates और processing fees देनी होगी। 
  • Online Personal Loan आपको 5 min में मिल जायगा। 
  • किसी क्रडिट कार्ड की जरूरत नहीं है। 
  • लोन वापस करने के काफी सरे तरीके है जैसे UPI, Debit Card, और Bank Transfer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *