TrueBalance Se Loan Kase Le?: Apply for True balance personal loan

Posted by

True Balance Loan Application क्या है ?

True Balance एक Online Application है। True Balance Loan Application हमें Online Loan प्रधान करती है। True Balance Loan Application एक RBI से License प्राप्त Application है।  इस App से आप ₹50000 तक का Personal loan आसानी से ले सकते हो। True Balance Loan Application के अब तक 75 मिलियन से भी ज्यादा Download हो चुकी है। 

True Balance Application कितना लोन मिलेगा ?

जब भी हम किसी भी लोन Company या Application से आप लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको ये जानकारी होनी जरुरी है की हमे यहाँ से कितना लोन मिल रहा है ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। यदि हम बात करे True Balance Loan Application आपको कम से कम ₹5000 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 तक का Online Loan बहुत आसानी से मिल सकता है।

True Balance Loan Application से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा ?

जब भी हम किसी भी लोन Company या Application से आप लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको हमे जानकारी होनी जरुरी है की हमे यहाँ से कितनाब्याज लगेगा। ताकि उसे आसानी से चूका सके। यदि हम बात करे True Balance Loan Application से Loan लेने पर आपको ब्याज बहुत ही कम लगेगा True Balance Loan Application से आपको  कम से कम 5% का ब्याज लगेगा और यह निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेते हो उस हिसाब से ब्याज लगता है।

True Balance Loan Application से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा ?

सबसे पहले जब भी हम किसी भी लोन Company या Application से आप लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको ये जानकारी होनी जरुरी है की हमे यहाँ से कितने दिनों तक Loan भुगतान करना होता है।  ताकि हम उसे समय रहते वापिस कर सके। अगर हम बात करे True Balance Loan से लेने पर आपको कम से कम 62 दिन का और ज्यादा से ज्यादा 90 दिन का समय आपको लोन का भुगतान करने के लिए मिलता है।
 

TrueBalance app

True Balance Loan Application किन-किन Documents के आधार पर लोन देगी ?

True Balance Loan Application से लोन लेने के लिए जरुरी Documents है :-

  • Selfie Photo 
  • Identity Proof 
  • (PAN Card और Aadhar Card)
  • Present Address Proof
  • Bank Statement Last 6 Month  

True Balance Loan Application से लोन कौन – कौन ले सकता है ?

  • True Balance Loan Application से लोन लेने के लिए आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए। 
  • आपकी की आयु कम से कम 21 वर्ष से 59 वर्ष होनी चाहिए। 
  • Aadhar card व Pan Card होना जरुरी है। 
  • Bank Account होना जरुरी है। 

True Balance Application से Loan कैसे ले ?

  1. True Balance Loan Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले (Google Play Store) से True Balance Loan App Install करे।
  2. फिर True balance को Install करने के बाद अपना Mobile Number डाले। 
  3. इसके बाद फिर एक Secure Pin Create करना है। 
  4. फिर आपके Mobile Number एक SMS आएगा। जिसमे Code होंगे।  वो डाल दीजिये या फिर automatic verify हो जायेगा। 
  5. इसके बाद Loan Section पर टैप करे। 
  6. Aadhar Card व Pan Card की Detail भरें। 
  7. अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने। 
  8. फिर Loan की राशि और अवधि चुने। 
  9. लोन Offer Accept करें। 
  10. Bank Satement को Upload करे। 
  11. Loan approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने Bank Account मे आ जायगे। 

True Balance Application से ही लोन क्यों लें ?

1. True Balance Loan Application पर आपको पूरी तरह Online Process के द्वारा लोन प्राप्त होता है।

2. True Balance Loan Application से लोन लेने के लिए आपको Bank के चक्कर नहीं लगाने। 

3. True Balance Loan Application से आपको बहुत ही कम Document में Instant  Personal Loan प्राप्त होता है।

4.True Balance Loan Application पर ब्याज दर बहुत कम लगती है।

5. True Balance Loan Application से आप अपना Credit Score फ्री में चेक कर सकते हैं।

6. True Balance Loan Application से आपको अधिक रकम का लोन प्राप्त हो जाता है।

7. यहां पर loan approval होने पर सीधे लोन राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *